scriptICSE, ISC Result 2024: CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखें पास प्रतिशत  | ICSE, ISC Result 2024: CISCE Board released 10th and 12th results, see pass percentage | Patrika News
रिजल्‍ट्स

ICSE, ISC Result 2024: CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखें पास प्रतिशत 

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं में कुल 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 12:38 pm

Shambhavi Shivani

CISCE Board Result
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं में कुल 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए और दसवीं में कुल 99.47 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें।

नोट कर लें महत्वपूर्ण वेबसाइट 

  • cisce.org
  • results.cisce.org
  • results.nic.in 

दोनों ही कक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी 

इस बार ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 99.65 फीसदी छात्रा और 99.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसी प्रकार 12वीं में 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
यह भी पढ़ें

NEET और CUET जैसी बड़ी परीक्षा के कारण होने लगा है स्ट्रेस…एक्सपर्ट ने बताया बचाव के तरीके

 

ऐसे देखें रिजल्ट (CISCE Board Result 2024) 

  • ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें 
  • होमपेज पर ISC Result 2024 Link और ICSE Result 2024 Link दिया होगा, अपने काम की लिंक पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज खुलेगा, इस पर संबंधित डिटेल डालें और सबमिट बटन दबाएं 
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें 
यह भी पढ़ें

कम समय में कैसे करें नीट की तैयारी, काम आएगी ये टिप्स

ऑफलाइन कैसे देखें रिजल्ट

आप ऑफलाइन या डिजिलॉकर की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए अपने फोन के मैसेज ऐप में जाएं और टाइप करें ISC स्पेस और अपना सात डिजिट का यूनिक कोड या ICSE और यूनिक कोड। इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें। आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में रिजल्ट मिल जाएगा। 

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें रिजल्ट 

  • छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं
  • डिजिलॉकर से नतीजे देखने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं 
  • रजिस्ट्रेशन करें और फिर साइन करें 
  • ICSE या ISC रिजल्ट का ऑप्शन क्लिक करें
  • आधार कार्ड डिटेल और रोल नंबर आदि फीड करें (जहां मांगा जाए) 
  • सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 

Hindi News/ Education News / Results / ICSE, ISC Result 2024: CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखें पास प्रतिशत 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो