scriptरैली से दिया पॉलीथिन मुक्त फलोदी का संदेश | plastic free phalodi campaign | Patrika News
जोधपुर

रैली से दिया पॉलीथिन मुक्त फलोदी का संदेश

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. पॉलीथिन मुक्त फलोदी अभियान के तहत यहां रविवार को विशाल रैली निकालकर लोगों को पॉलीथिन के उपयोग से मानव व पशुधन के स्वास्थ्य पर हो रहे घातक प्रभाव से सचेत करते हुए पॉलीथिन का पूर्ण रूप से त्याग करने की अपील की गई।

जोधपुरSep 15, 2019 / 05:55 pm

Mahesh

फलोदी. पॉलीथिन मुक्त फलोदी अभियान के तहत यहां रविवार को विशाल रैली निकालकर लोगों को पॉलीथिन के उपयोग से मानव व पशुधन के स्वास्थ्य पर हो रहे घातक प्रभाव से सचेत करते हुए पॉलीथिन का पूर्ण रूप से त्याग करने की अपील की गई।

फलोदी. पॉलीथिन मुक्त फलोदी अभियान के तहत यहां रविवार को विशाल रैली निकालकर लोगों को पॉलीथिन के उपयोग से मानव व पशुधन के स्वास्थ्य पर हो रहे घातक प्रभाव से सचेत करते हुए पॉलीथिन का पूर्ण रूप से त्याग करने की अपील की गई।

रैली में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं, पर्यावरण प्रेमियों व जागरूक लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी अदा की।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी खमूराम विश्नोई, पॉलीथिन मुक्त फलोदी अभियान टीम के कृष्णकुमार थानवी, ओमप्रकाश विश्नोई की मौजूदगी में आयोजित इस रैली में लायनेस क्लब की सुलेखा गाडोदिया, दूसरा दशक की प्रीति राठौड़, भंवरी भोजासर, सुशीला चौहान, प्रिया व्यास, मीना अग्रवाल, जितेन्द्र व्यास, नटवरलाल थानवी, श्रीगोपाल व्यास, मोहनलाल जीनगर, अरूण व्यास, जसराज व्यास, रूपाराम विश्नोई, रामनारायण खारा, जगराम झीपासनी, महिपाल सारण, गंगाराम मेघवाल सहित कई पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। रैली पालिका चौराहा से रवाना हुई तथा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। रैली में शामिल सभी पर्यावरण प्रेमी हाथों में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता आधारित नारे लिखे पोस्टर, बैनर, तख्तियां लिए हुए थे।
हटाया पॉलीथिन का कचरा –
रैली के साथ में नगरपालिका का कचरा संग्रहण वाहन भी चल रहा था। रैली में शामिल पर्यावरण प्रेमियों ने रास्ते में जहां भी पॉलीथिन का कचरा नजर आया, उसे उठाकर कचरा संग्रहण वाहन में एकत्रित किया। (निसं)

Home / Jodhpur / रैली से दिया पॉलीथिन मुक्त फलोदी का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो