scriptहर तीन दिन में एक जिंदगी छीन लेता है करंट! | one death in every 3 days due to electric shot | Patrika News
जोधपुर

हर तीन दिन में एक जिंदगी छीन लेता है करंट!

– जोधपुर डिस्कॉम (jodhpur discom) क्षेत्र के 10 जिलों में करंट से औसतन हर तीन दिन में एक मौत
– मानसून के दो-तीन माह में सामान्य दिनों से ज्यादा होते हैं करंट हादसे
 

जोधपुरJul 22, 2019 / 07:03 pm

Avinash Kewaliya

jodhpur news,electric current,mansoon news,electric death,jodhpur discom,Rain Death in Rajasthan,

हर तीन दिन में एक जिंदगी छीन लेता है करंट!

जोधपुर.

बारिश का इंतजार पूरा मारवाड़ ही कर रहा है। लेकिन मानसून का यह सीजन कई मायनों में खतरा भी साथ लाता है। सबसे बड़ा खतरा बरसती बूंदों के साथ करंट का होता है। मानसून के दो-तीन माह में बिजली जनित हादसों की संख्या दोगुनी हो जाती है। इसका प्रमुख कारण आमजन और विभाग की लापरवाही है। पत्रिका की बिजली हादसों पर एक रिपोट…।
भीगी जमीन यदि झटका देती है तो हमें सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि बारिश के साथ करंट लगने की घटनाएं इन दिनों ज्यादा होती है। जोधपुर डिस्कॉम के 10 जिलों की बात करें तो यहां सालभर में औसतन हर तीन दिन में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। यदि मानसून के तीन माह निकाल दें तो बिजली जनित हादसों से होने वाली मौतों का औसत काफी कम हो जाता है।
आंकड़ों में ऐसे समझे

वर्ष 2018-19 में बिजली हादसों की स्थिति

– 9 कर्मचारियों व 118 आमजन की मौत बिजली से हुई।

– 13 कर्मचारी सहित 47 लोग एक वर्ष में घायल हुए।
– 141 मवेशी भी करंट की चपेट में आने से काल का ग्रास बने।

———–

वर्ष 2019-20 में जून तक बिजली हादसों की स्थिति

– 2 कर्मचारियों सहित 16 अन्य की मौत हो चुकी है।
– 3 कर्मचारियों सहित 11 लोग घायल हो चुके हैं।

– 15 मवेशी अब तक काल का ग्रास बने हैं।

———–

मानसून के तीन माह की औसत स्थिति
– बारिश के दिनों में तीन माह में औसतन 50 से ज्यादा मौतें होती।
– जो कि पूरे साल का 40 प्रतिशत होता है।
– बारिश में औसतन हर दो दिन में एक व्यक्ति की मौत होती है।

– एक साल में जितने मवेशी करंट से मरते हैं उनमें आधे इन्हीं बारिश के माह में काल का ग्रास बनते हैं।
—–
ऐसे बचा सकते हैं जिंदगियां
– आमजन को बारिश के दौरान सार्वजनिक स्थान पर बिजली लाइन व खम्भे में करंट की सूचना मिले तो तुरंत बिजली कंट्रोल रूम में सूचना दें।

– यदि कोई बिजली तार टूट कर खम्भे से अलग हो जाता है और जमीन से नहीं टकराता तो उसे न छूए। जमीन पर नहीं गिरने से ऐसे तार में करंट प्रवाहित होता रहता है।
– डिस्कॉम अपने हर फीडर पर एमसीबी लगाए और चालू हालात में रखें। इस स्थिति में एक फॉल्ट आते ही पूरा फीडर ट्रिप हो जाता है और बड़ा हादसा होने से बचाया जा सकता है।
इनका कहना…

बारिश के दिनों में करंट हादसे कुछ आमजन की लापरवाही और कुछ विभाग की गलती के कारण भी होते हैं। हम इस सीजन में लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी करते हैं। फिर भी कोई गंभीर लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाती है।
– अविनाश सिंघवी, प्रबंध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम।

Home / Jodhpur / हर तीन दिन में एक जिंदगी छीन लेता है करंट!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो