scriptसोलर पॉवर से डेढ़ करोड़ का बिल बचाएगा जोधपुर एम्स | Jodhpur Aiims will save 1.5 crore in electricity bill from solar power | Patrika News
जोधपुर

सोलर पॉवर से डेढ़ करोड़ का बिल बचाएगा जोधपुर एम्स

-राजस्थान में किसी भी सरकारी संस्थानिक क्षेत्र में सबसे बड़ा पॉवर प्लांट एम्स में, इसी माह शुरू
 

जोधपुरJul 31, 2018 / 11:40 pm

Kanaram Mundiyar

-एम्स अस्पताल व मेडिकल कॉलेज भवन की छतों पर लगे सोलर पैनलों से 1352 किलोवाट बिजली पैदा होगी


के.आर. मुंडियार

जोधपुर.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने विद्युत खर्च को कम करने के लिए 1352 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया है। संभवत: यह किसी संस्थानिक क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट हैं। इस पॉवर प्लांट के शुरू होने के बाद एम्स को सालाना बिजली के बिल में डेढ़ से दो करोड़ की बचत होगी।
एम्स ने कुछ समय पहले नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के जरिए हॉरीजॉन ल्यूमिनस प्रा.लि. कम्पनी को पॉवर प्लांट के सोलर पैनल लगाने के लिए अनुबंध किया था। जिसके तहत मार्च माह में काम शुरू किया गया था। वर्तमान में एम्स के अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित प्रशासनिक भवन की बिल्डिंग की छतों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य अन्तिम चरण में हैं। कुछ ही दिनों में इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा।
एम्स को प्रति यूनिट 4 रुपए सस्ती मिलेगी बिजली

अधिशासी अभियंता (इंजीनियरिंग विंग, एम्स) पंकज सक्सेना ने बताया कि अनुबंधित कम्पनी की ओर से रेक्सो मॉडल यानि फ्री ऑफ चार्ज ऑनग्रेड सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। जिसमें एम्स का कोई खर्चा नहीं हुआ है। एम्स ने कम्पनी से अनुबंध किया है, जिसके तहत कम्पनी एम्स में लगाए सोलर पैनल से उत्पादित बिजली डिस्कॉम को बेचेगी और डिस्कॉम से बिजली लेेकर एम्स को आपूर्ति करेगी। वर्तमान में एम्स को डिस्कॉम से बिजली प्रति यूनिट 7 रुपए दर पर मिल रही है। कम्पनी के अनुबंध के अनुसार एम्स को यही बिजली प्रति यूनिट 2.94 रुपए दर पर में मिलेगी। यानि एम्स को मिलने वाली बिजली 4 रुपए प्रति यूनिट कम पर मिलेगी। इससे एम्स का बिजली बिल बचेगा।

सोलर पैनलों के नीचे खड़े रहेंगे वाहन

एम्स में ओपन पार्किंग की जगह पर भी सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इन पैनलों के नीचे कारें व दुपहिया वाहन खड़े किए जाएंगे। ऐसे में इन सोलर पैनलों से न केवल वाहन धूप व बरसात से बचेंगे, बल्कि उस जगह से सौर ऊर्जा का उत्पादन भी हो सकेगा।

Home / Jodhpur / सोलर पॉवर से डेढ़ करोड़ का बिल बचाएगा जोधपुर एम्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो