scriptRajasthan Chunav 2024: राजस्थान की हॉट लोकसभा सीट पर कम हुई वोटिंग, क्या बदल जाएंगे समीकरण, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें | An estimated 63.3 percent voting took place in Jodhpur Lok Sabha constituency | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Chunav 2024: राजस्थान की हॉट लोकसभा सीट पर कम हुई वोटिंग, क्या बदल जाएंगे समीकरण, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

Rajasthan Chunav 2024: पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 तो विधानसभा चुनाव की तुलना में 7 प्रतिशत घटी वोटिंग, कम मतदान से बदल जाएंगे समीकरण, पहली बार गांवों में कम मतदान

जोधपुरApr 27, 2024 / 11:53 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान में जोधपुर लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग में नए समीकरण बने हैं। खास बात यह कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत तो लोकसभा चुनावों की तुलना में 7 प्रतिशत मतदान कम हुआ है, लेकिन पहली बार शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान घटा है। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के अनुसार जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में अनुमानित 63.3 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है। दरअसल, जोधपुर लोकसभा सीट के अंर्तगत जोधपुर जिले की सात विधानसभा के साथ ही एक विधानसभा जैसलमेर की पोकरण है। जोधपुर जिले की सातों ही विधानसभाओं में जो मतदान प्रतिशत विधानसभा चुनाव में रहा, उससे लोकसभा में हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 7-19 प्रतिशत वोट की गिरावट आई है। जानकारों की मानें तो लोगों का रूझान लोकसभा चुनाव से ज्यादा विधानसभा के चुनाव में रहता है। इसके चलते वोटिंग प्रतिशत में अंतर आ रहा है।

पोकरण में बड़ा अंतर

पोकरण विधानसभा में सबसे बड़ा अंतर सामने आया है। विधानसभा चुनाव में यहांं 88.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा में यह घटकर 69.45 प्रतिशत रहा। करीब 19 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इधर, शेरगढ़ में भी विधानसभा चुनाव में 74.51 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत करीब 14 प्रतिशत घटा है। यानि लोकसभा चुनाव में शेरगढ़ विधानसभा में 59.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोहावट भी बिगाड़ेगा संतुलन

इस बार लोहावट में मतदान सिर्फ 62 प्रतिशत ही रहा है। जबकि तीन महीने पहले ही विधानसभा चुनावों में यह प्रतिशत 77 से ज्यादा था। यानि 15 प्रतिशत मतदान घटा है। पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में भी 6 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इस कम मतदान के बाद यहां से किस पार्टी को बढ़त मिलेगी इसको लेकर भी अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं।

मतदान घटने के बड़े कारण

  • गर्मी के कारण हर बार ही लोकसभा चुनावों में मतदान विधानसभा चुनावों से कम होता है, लेकिन इस बार दोपहर में गर्मी के कारण जो बूथ सूने हुए, वह शाम तक भी वापस नहीं भरे।
  • ग्रामीण क्षेत्र में कई शादियों के कारण भी लोगों ने मतदान में रुझान नहीं दिखाया।
  • कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी अपने लोगों को खींच कर बूथ तक नहीं ला सके।

विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत

विसं क्षेत्र- प्रतिशत 2019 लोकसभा- प्रतिशत 2023 विधानसभा- प्रतिशत 2024 लोकसभा
पोकरण- 74.63- 87.79- 69.45
फलोदी- 65.46- 68.61- 61.26
लोहावट- 68.68- 77.01- 62.37
लूणी- 68.27- 73.03- 59.93
सूरसागर- 69.23- 68.99- 67.05
शहर- 66.26- 66.3- 64.41
शेरगढ़- 66.87- 74.51- 59.71
सरदारपुरा- 68.56- 65.97- 64.13
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो