scriptदिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती,करें आवेदन | Lady shri ram non teaching recruitment 2017 apply for 8 posts | Patrika News
जॉब्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती,करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं

Oct 12, 2017 / 07:26 pm

युवराज सिंह

lsr
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 04 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन काॅलेज में रिक्त पदों का विवरणः
सीनियर असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ऑफिस मैनेजमेंट/सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/अकाउंट्स में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों में कम से कम चार साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर), पद : 01
योग्यता : एमसीए डिग्री या कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी डिग्री के साथ एक साल का अनुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 04 नवंबर 2017 को 35 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
लाइब्रेरी असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण हो। लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। इसके अलावा कंप्यूटर सर्विस/वर्ड प्रोसेसिंग में बेसिक कोर्स किया हो।
अधिकतम आयु : 04 नवंबर 2017 को 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 03
योग्यता : कंप्यूटर एप्लीकेशन/ऑफिस मैनेजमेंट/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/अकाउंट्स में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
एमटीएस मीडिया लैब, पद : 01
एमटीएस-साइकोलॉजी लैब, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त दो पद): साइंस विषय के साथ दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त तीन पद) : 04 नवंबर 2017 को 27 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी/एसटी के लिए 25 रुपये। शुल्क का भुगतान डीडी से करना होगा। डीडी, प्रिंसिपल, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए। दिव्यांग और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-कॉलेज की वेबसाइट लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद वेकेंसीज ऑप्शन से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
-इसके बाद फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर तय स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं।
-इसके बाद भरे गए आवेदन को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ डाक या कुरियर से तय पते पर भेजें।
-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…..(पद का नाम) लिखें।
यहां भेजें आवेदन : द प्रिंसिपल, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन, लाजपत नगर, नई दिल्ली-110024

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 04 नवंबर 2017 (शाम 4:30 बजे तक)
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 011-26434459, 011-45494949
ई-मले : principal@lsr.edu.in

नोटिफिकेशनः दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन ने गैर-शैक्षणिक आठ स्थायी पदों पर भर्ती,करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो