scriptतीसरे दिन भी जिले में मेहरबान रहे बदरा | Rain continues in district | Patrika News
झुंझुनू

तीसरे दिन भी जिले में मेहरबान रहे बदरा

झुंझुनूं. अंचल में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। झुंझुनूं उपखंड में 18 एमएम दर्ज की गई। वहीं चिड़ावा में 17 एमएम बारिश हुई। अंचल में गत दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिला मुख्यालय पर सुबह बादल छाए व बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बारिश के बाद धूप निकली। दोपहर बाद फिर से अच्छी बारिश हुई।

झुंझुनूJul 09, 2019 / 12:41 pm

Datar

jhunjhunu news

तीसरे दिन भी जिले में मेहरबान रहे बदरा

तीसरे दिन भी जिले में मेहरबान रहे बदरा
रिमझिम से खिल रहे किसानों के चेहरे
झुंझुनूं. अंचल में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। झुंझुनूं उपखंड में 18 एमएम दर्ज की गई। वहीं चिड़ावा में 17 एमएम बारिश हुई। अंचल में गत दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिला मुख्यालय पर सुबह बादल छाए व बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बारिश के बाद धूप निकली। दोपहर बाद फिर से अच्छी बारिश हुई।
स्थान एमएम
पिलानी 19.1
झुंझुनूं 18
चिड़ावा 17
उदयपुरवाटी 17
बुहाना 9
मलसीसर 8
सूरजगढ़ 8

पिलानी में रास्तों में पानी भरा
पिलानी. कस्बे तथा आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश से कस्बे के पावर हाऊस के पास, सेवा भारती के पास, त्रिवेणी प्याऊ के पास, बड़ चौक, गणेश मन्दिर, चाण्डक मार्ग तथा भगत सिंह सर्किल सहित कई रास्तों पर पानी जमा हो गया।
चिड़ावा में गोशाला रोड पर धंसी सीवरेज लाइन
चिड़ावा. शहर में गोशाला रोड पर सीवरेज लाइन धंस जाने से आवागमन बाधित रहा। पालिका प्रशासन ने मिट्टी डालकर गढ्डो को भरवाया। केडिया गेस्ट हाउस के पास सीवरेज लाइन में ट्रैक्टर धंस गया। सीवरेज के कारण जगह-जगह बने गढ्डे हादसों को बुलावा दे रहे हैं। वहीं गांधी चौक, पिलानी रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर भी जलभराव हो गया।
बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना
बुहाना. कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। हल्की बारिश से बाजरा की फसल को भी फायदा होगा।

बरसात से मिली गर्मी से राहत
नवलगढ़. करीब आधे घंटे तक अच्छी बरसात हुई। बरसात का क्रम रूक-रूक रात तक जारी रहा।
उदयपुरवाटी में सडक़ें लबालब

उदयपुरवाटी. कस्बे में सोमवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश होने से सडक़े लबालब हो गई। घाट नाला में तेज बहाव के साथ पानी आया। झुंझुनूं रोड़ पर पानी निकासी नहीं होने से पानी एकत्रित हो गया। शाम को हुई बारिश 17 एमएम दर्ज की गई।
पचलंगी में बरसे बदरा
पचलंगी.बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। ग्रामीण अंचल में बारिश का दौर रूक रूक कर जारी रहा।

jhunjhunu news

Home / Jhunjhunu / तीसरे दिन भी जिले में मेहरबान रहे बदरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो