scriptइस बार ग्रीन होगा राज्य स्तरीय चन्द्रभागा कार्तिक मेला | This time Green will be the state-level Chandrabhaga Kartik Fair | Patrika News

इस बार ग्रीन होगा राज्य स्तरीय चन्द्रभागा कार्तिक मेला

locationझालावाड़Published: Nov 13, 2018 07:58:31 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

This time Green will be the state-level Chandrabhaga Kartik Fair

इस बार ग्रीन होगा राज्य स्तरीय चन्द्रभागा कार्तिक मेला

इस बार ग्रीन होगा राज्य स्तरीय चन्द्रभागा कार्तिक मेला
-आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राज्य स्तरीय चन्द्रभागा कार्तिक मेले के दौरान पशुपालन एवं पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष चन्द्रभागा मेला ग्रीन मेला होगा। मेले के दौरान प्लास्टिक के पत्तल, दोने, गिलास के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबन्ध रहेगा। खाने पीने की चीजों के लिए इको फ्रेण्डली व गलनशील सामग्री से निर्मित गिलास, पत्तल-दोनों का ही प्रयोग किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मेला 19 से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। पशुपालन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 22 से 24 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-पहले दिन 22 नवम्बर के कार्यक्रम
चंद्रभागा उत्सव के तहत 22 नवम्बर को प्रात: 6 बजे झालरापाटन के द्वारकाधीश मन्दिर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा, 6.30 बजे योगासन, प्रात: 7 बजे झालावाड़ खेल संकुल से भवानी क्लब तक रन फोर झालावाड़ (मतदान जागरूकता), प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किला झालरापाटन पर रेपलिंग, प्रात: 9 से 11 एवं सायं 3 से 5 बजे तक पशुपालन विभाग की ओर से मेला ग्राउण्ड में विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं, दोपहर 4 बजे द्वारकाधीश मंदिर से चन्द्रभागा नदी तक शोभायात्रा, सायं 5.45 बजे नदी की महाआरती एवं दीपदान, सायं 6.15 बजे आतिशबाजी, सायं 7.30 बजे राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा मेला ग्राउण्ड स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-23 नवम्बर के कार्यक्रम
इसी प्रकार 23 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे मतदान जागरूकता थीम पर झालावाड़ में मामा भान्जा सर्किल से मेला ग्राउण्ड तक साईकिल रैली, प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किला झालरापाटन पर रेपलिंग, दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक मेला ग्राउण्ड में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, मूंछ, साफा बन्धन, महिलाओं के लिए रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता, प्रात: 9 से 11 व दोपहर 3 से 5 बजे तक पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं, सायं 6.30 बजे भजन संध्या का आयोजन सूर्य मंदिर पर किया जाएगा। रात्रि 7.30 बजे मेला ग्राउण्ड में शिव शक्ति-शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
-24 नवम्बर के कार्यक्रम
24 नवम्बर को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक नौलखा किला पर रेपलिंग, प्रात: 9 बजे पशुपालन विभाग की ओर से मेला ग्राउण्ड पर डॉग एवं पप शो, दोपहर 2 बजे से मेला ग्राउण्ड में रस्साकसी, सतोलिया, रूमाल झपट्टा, कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सायं 7.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर म्यूजिकल स्टार नाइट (पाŸव गायिका वर्षा त्रिपाठी) एवं लाफ्टर शो (हास्य कलाकार जसवन्त सिंह) का आयोजन किया जाएगा।
-होगी भूखण्डों की नीलामी
चन्द्रभागा मेले में दुकानों हेतु भूखण्डों की मार्केट वाइज नीलामी 14 से 18 नवम्बर तक की जाएगी। जिसमें 14 व 15 नवम्बर को कोट, कपड़ा बाजार, मनोरंजन के साधन के लिए, 16 व 17 को मनिहारी, चूड़ी, खादी भण्डार, मेन बाजार के लिए तथा 18 नवम्बर को हलवाई, लोहा, कसारा, टेन्ट हाऊस व अन्य के लिए भूखण्डों की नीलामी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो