scriptवृद्ध दम्पति ने की कलयुगी बेटो से बचाने की गुहार | Old-aged couple wants to save the life of the cholera | Patrika News
झालावाड़

वृद्ध दम्पति ने की कलयुगी बेटो से बचाने की गुहार

-दुव्र्यवहार से दुखी होकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

झालावाड़Jul 19, 2019 / 07:40 pm

jitendra jakiy

Old-aged couple wants to save the life of the cholera

वृद्ध दम्पति ने की कलयुगी बेटो से बचाने की गुहार

वृद्ध दम्पति ने की कलयुगी बेटो से बचाने की गुहार
-दुव्र्यवहार से दुखी होकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
झालावाड़. शहर के साईनाथपुरम में रहने वाले एक वृद्ध दम्पति ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपने पुत्रों के खिलाफ दुव्र्यवहार कर अपमानित करने की शिकायत की है। दम्पति का कहना है कि उन्होने पहले कोतवाली में भी शिकायत की लेकिन कोई हल नही निकला।
-यह है पीडि़त
साईनाथपुरम में रहने वाले कंवरलाल भील व उसकी पत्नी भूली बाई ने ज्ञापन में बताया कि उसके दो पुत्र प्रकाश व छोटू व पुत्रवधुएं दुव्र्यवहार करते है व गालीगलौच कर अपमानित करते रहते है। इस सम्बंध में उन्होने कोतवाली में भी 14 जुलाई को शिकायत की लेकिन कोई हल नही निकला इस पर 16 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुलिस की ओर से उनके पुत्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। ज्ञापन में उसने पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
-सख्त कार्रवाई करेगें
इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

Home / Jhalawar / वृद्ध दम्पति ने की कलयुगी बेटो से बचाने की गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो