scriptमौसम के साथ बदला मतदाताओं का मिजाज, तीन फीसदी मतदान कम | Mood of voters changed with weather, turnout reduced by three percent | Patrika News
झालावाड़

मौसम के साथ बदला मतदाताओं का मिजाज, तीन फीसदी मतदान कम

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मौसम के बदलते मिजाज के बीच बारां-झालावाड़ सीट पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हो गया।

झालावाड़Apr 27, 2024 / 05:28 pm

jagdish paraliya

झालावाड़. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मौसम के बदलते मिजाज के बीच बारां-झालावाड़ सीट पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हो गया। इस सीट पर कुल 68.78 फीसदी मतदान हुआ, जो कि गत चुनाव की तुलना में करीब 3 फीसदी कम हैं, पिछली बार इस सीट पर 71.94 फीसदी मतदान हुआ था। यानी इस बार 3.22 प्रतिशत वोट कम पड़े। करीब पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 80.72 फीसदी रहा था। जिसमें सबसे अधिक 84.12 प्रतिशत मनोहरथाना विधानसभा में वोट पड़े थे, जबकि लोकसभा चुनाव में 70.5प्रतिशत मतदान ही हुआ। विधानसभा क्षेत्र डग में 80.11 फीसदी रहा था, जबकि अभी 70.50 फीसदी, झालरापाटन में 77.67 फीसदी, लोकसभा चुनाव में 65.98 फीसदी, खानपुर में 81.39 फीसदी जबकि लोकसभा में 68.00 फीसदी मतदान हुआ।
इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र की किशनगंज विधानसभा में 81.59 फीसदी, लोकसभा में69.20, फीसदी।अंता में 8035 फीसदी लोकसभा में 65 फीसदी, बारां-अटरू में 77.41 फीसदी तथा लोकसभा में 69.12फीसदीछबड़ा में 80.53 फीसदी तथा लोकसभा में 68.05 फीसदी मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में 13 से लेकर 16 फीसदी तक कम मतदान हुआ।
शादी-ब्याह आए आढ़े

इन दिनों जिलेभर में चल रहे शादी-ब्याह के कारण मतदान प्रतिशत गड़बड़ा गया। अधिकतर लोग शादी-ब्याह में व्यस्तता के कारण पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे। कुछ जगहों पर अभी फसले तैयार करने का भी सीजन चल रहा। ऐसे में दो दिन से बारिश ने लोकतंत्र के उत्सव में खलल डाला है। लोग खेतों में फैल प्याज की फसल को संभालने में जुटे रहे। इसलिए भी मतदान बूथ तक किसान कम पहुंचे हैं।
कुछ बूथों पर ही देखी गई कतारें-

झालावाड़ शहर सहित अन्य विधानसभाओं में कुछ बूथ ही ऐसे थे, जहां मतदाताओं को वोट देने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ा, बाकी ज्यादातर स्थानों पर एक समय चार-पांच मतदाता ही दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह फीका दिखा। कुछ स्थानों पर सुबह के समय मतदाताओं की कतार देखी गई। जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्रों, ग्रीन बूथों, महिला, दिव्यांग एवं यूथ प्रबन्धितकेन्द्रों पर मतदाता सज-धज कर मतदान करने पहुंचे।
वॉलन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय-

जिलेभर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद स्काउट गाइड, वॉलन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।
दुल्हा-दुल्हान भी करने पहुंचे मतदान-

  • लोकतंत्र के महापर्व में वृद्ध महिलाओंएदिव्यांगोंए युवाओं के साथ ही दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे। बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के परिजनों ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने होम वोटिंग की सुविधा दी, लेकिन पहले मतदान नहीं करा सके, इसलिए आज मतदान करवाने के लिए आए। लाख परेशानियों के बीच विभिन्न बूथों पर दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते नजर आए। दिव्यांग मतदाता अपने परिजनों के साथ पहुंचे व वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो