scriptप्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित होगे स्वास्थ्य जॉच शिविर | Health check-up camp will be held on 1st and 3rd Monday | Patrika News
झालावाड़

प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित होगे स्वास्थ्य जॉच शिविर

-दुरस्त व ग्रामीण क्षैत्र में किये जाएगे शिविर

झालावाड़Jun 15, 2019 / 11:28 am

jitendra jakiy

Health check-up camp will be held on 1st and 3rd Monday

प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित होगे स्वास्थ्य जॉच शिविर

प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित होगे स्वास्थ्य जॉच शिविर
-दुरस्त व ग्रामीण क्षैत्र में किये जाएगे शिविर
झालावाड़. आयुषमान भारत योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आयुषमान भारत के अन्तर्गत चयनित स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा अब तक एसीडी कार्यक्रम में किये गये सर्वे एवं स्क्रीनिंग की समीक्षा की गई।
-किया पाबंद
जिन केन्द्रों पर एनसीडी कार्यक्रम के सर्वे व स्क्रीनिंग अब तक पूर्ण नही हुई है उन्हे पाबन्द किया गया है कि उनके क्षैत्र का सर्वे जैसे ही पूर्ण हो जावे वैसे वे उसे एमओ पोर्टल पर ऑनलाईन एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करे। जिन केन्द्रो का सर्वे व स्क्रीनिंग पूर्ण नही हुई है उन्हे 15 दिवस में उपना कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र धनवाडा के कम्प्यूटर ऑपरेटर को एमओ पोर्टल पर एन्ट्री करनावे हेतु पाबन्द किया गया।
-दिए निर्देश
सीएमएचओ डॉ. खान ने सभी स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पाबन्द किया है कि नियमित रुप से स्क्रीनिंग करते तथा उच्च गुणवत्ता से कार्य समय सीमा में करे। समय सीमा में कार्य पूर्ण नही करने वाले के विरुद्ध अनुशाशनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों की बैठक में आयुषमान भारत प्रभारी हरीश अग्रवाल एवं एडब्लूसी प्रभारीयों ने भाग लिया।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

Home / Jhalawar / प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित होगे स्वास्थ्य जॉच शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो