scriptयहां की यातायात पुलिस ने बीच सड़क लगा दिया मौत का स्टॉपर, बना बड़ा खतरा | Stopper is getting dangerous | Patrika News
जांजगीर चंपा

यहां की यातायात पुलिस ने बीच सड़क लगा दिया मौत का स्टॉपर, बना बड़ा खतरा

शहर में यातायात विभाग द्वारा दुर्घटना को कम करने के लिए चौक-चौराहे सहित व्यस्ततम मार्ग में स्टॉपर लगाए गए है। ताकी दुर्घटना में कमी आ जाए। लेकिन यातायात विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉपर इसके उलट दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।

जांजगीर चंपाAug 26, 2019 / 06:41 pm

Vasudev Yadav

यहां की यातायात पुलिस ने बीच सड़क लगा दिया मौत का स्टॉपर, बना बड़ा खतरा

शहर में यातायात विभाग द्वारा दुर्घटना को कम करने के लिए चौक-चौराहे सहित व्यस्ततम मार्ग में स्टॉपर लगाए गए है। ताकी दुर्घटना में कमी आ जाए। लेकिन यातायात विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉपर इसके उलट दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।

जांजगीर-चांपा. यातायात विभाग ने चौक-चौराहों में मौत का स्टॉपर लगाया गया है। चौक-चौराहे में लगाए गए स्टॉपर से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीती रात ट्रक की स्टॉपर तो लगा दिए पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। इसलिए अंधेरे में आए दिन दुर्घटना हो रही है।

शहर में यातायात विभाग द्वारा दुर्घटना को कम करने के लिए चौक-चौराहे सहित व्यस्ततम मार्ग में स्टॉपर लगाए गए है। ताकी दुर्घटना में कमी आ जाए। लेकिन यातायात विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉपर इसके उलट दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
यातायात विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉपर सही जगह में नहीं लगाया गया है। जिससे शहर के अंदर लगाए गए स्टॉपर लोगों के लिए मौत का स्टॉपर साबित हो रहा है। जहां पर स्ट्रीट लाइट होती है वहां पर समस्या नहीं होती है। लेकिन जहां पर स्ट्रीट लाइट न हो वहां पर समस्या बनी रहती है। बीती रात चांपा की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 2445 तेज स्पीड से आ रहा था। बीटीआई चौक के पास लगे अव्यवस्थित ढंग से लगे स्टॉपर को ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मारी। जिससे स्टॉपर दूर जाकर छिटक गया। इसी दौरान कहचरी चौक से एक कार व बाइक वाले आ रहे थे। जिन्होंने अचानक ब्रेक लगाया तब जाकर वह बच पाए।
Read more : अब जिला अस्पताल में गंभीर मरीज नहीं होंगे रेफर, कार्डियक मॉनिटर की सुविधा शुरू

स्टॉपर से रिफ्लेक्टर गायब
शहर में अधिकांश जगह पर लगे स्टॉपर से रिफ्लेक्टर गायब हो गया है। जबकि स्टॉपर में रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी होता है। क्योंकि सामने से आ रहे वाहनों को रिफ्लेक्टर वाहन के लाइट से दूर से दिखाई देता है। जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते है। यह नहीं होने से हादसे का खतरा लगातार बनी रहती है।

पुराने हो चुके हैं स्टॉपर
शहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब सौ से अधिक स्टॉपर लगाएं गए है। जिनमें से कई स्टॉपर पुराने हो चुके है। जिससे पुराने स्टॉपर के रेडियम उखड़ गए है या फिर रिफ्लेक्टर खराब हो गए है। जिससे रात में वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत होती है।

Home / Janjgir Champa / यहां की यातायात पुलिस ने बीच सड़क लगा दिया मौत का स्टॉपर, बना बड़ा खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो