scriptबिना अनुमति बीच बाजार में खुल गई कई पटाखे की दुकान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, दांव पर कई जिंदगियां | Many crackers shop opened in the market without permission | Patrika News
जांजगीर चंपा

बिना अनुमति बीच बाजार में खुल गई कई पटाखे की दुकान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, दांव पर कई जिंदगियां

– सुरक्षा को लेकर नहीं कोई इंतजाम

जांजगीर चंपाNov 06, 2018 / 06:34 pm

Shiv Singh

बिना अनुमति बीच बाजार में खुल गई कई पटाखे की दुकान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, दांव पर कई जिंदगियां

बिना अनुमति बीच बाजार में खुल गई कई पटाखे की दुकान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, दांव पर कई जिंदगियां

बम्हनीडीह. दीपावली का त्योहार आते ही गाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पटाखों की आधा दर्जन दुकानें खुल गयी हैं दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी बाजार में कई पटाखों की दुकान खुल गयी है, ऐसे पटाखों की दुकानों में अग्नि से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

होटलों के समीप खुली हैं दुकान
चाम्पा बिर्रा मेन रोड में होटल के समीप ही पटाखे की दुकान खुली है, जो कभी भी घटना का सबब बन सकता है, जहां पर पटाखों की दुकान खुली है उसके दोनों ओर महज सौ मीटर के अन्तराल में दो-दो होटल संचालित है, ऐसे तो आज तक कोई घटना नहीं हुई, फिर भी सुरक्षा के ख्याल से होटलों के समीप दुकान खुले हैं, प्रशासन की ओर से इस तरह खुले दुकानों की जांच नहीं की जाती है इसके कारण बिना किसी भय के दुकान चला रहे हैं

यह भी पढ़ें
दस उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस, चुनावी दंगल में अब 88 प्रत्याशी

ये हैं पटाखा दुकान खोलने के नियम
एक्सप्लोजिवएक्ट 2008 के मुताबिक पटाखा दुकान टीन के शेड वाले दुकान में लगाना अस्थाई पटाखा दुकानों में एक शैड से दूसरे शेड के बीच तीन मीटर की दूरी रखी जाएगी। वहीं किसी भी संरक्षित स्थल से 50 मीटर की दूरी रखी जाएगी। शेड आमने-सामने नहीं खुलेंगे। इसमें तेल गैस से जलने वाले लैंप खुली लौ का प्रयोग वर्जित रहेगा। रोशनी के लिए उपयोग में लिए जाने वाले बिजली उपकरणों को दीवार में फिक्स करना होगा एवं नियंत्रण के लिए मास्टर स्विच रखना होगा। नियमों की पालना नहीं करने पर एसडीएम को नियमानुसार कार्रवाई का अधिकार है

-तहसीलदार को भेज कर जांच करवा लेते है नियम के विरूद्घ दुकानें लगी पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी- राहुल देव, प्रभारी एसडीएम चाम्पा

-मौके पर जाकर जांच किया जाएगा। अगर अग्निशामक गाड़ी या आग बुझाने की पर्याप्त सामग्री नही होती है उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन ले कर उचित कार्यवाही की जाएगी- रामकुमार साव, थाना प्रभारी बम्हनिडीह

Home / Janjgir Champa / बिना अनुमति बीच बाजार में खुल गई कई पटाखे की दुकान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, दांव पर कई जिंदगियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो