scriptWeather Update Jaisalmer: फिर तपी स्वर्णनगरी, पारा 40 डिग्री पार | Weather Update: Golden city heats up again, mercury crosses 40 degrees | Patrika News
जैसलमेर

Weather Update Jaisalmer: फिर तपी स्वर्णनगरी, पारा 40 डिग्री पार

स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित जिले भर में मौसम के मिजाज निरंतर कड़े होते जा रहे हैं। बुधवार को धूप की प्रखर किरणों की वजह से तापमान कई दिनों बाद एक बार फिर 40 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मौसम विभाग ने बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.7 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया।

जैसलमेरApr 24, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

jsm news

module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 143.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;

स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित जिले भर में मौसम के मिजाज निरंतर कड़े होते जा रहे हैं। बुधवार को धूप की प्रखर किरणों की वजह से तापमान कई दिनों बाद एक बार फिर 40 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मौसम विभाग ने बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.7 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। यह मंगलवार को क्रमश: 39.3 और 22.3 डिग्री था। शहर में बीते दिनों से सुबह से ही तेज गर्मी का असर शुरू हो रहा है। दोपहर होते-होते सड़क़ें तपने लगती हैं। ऐसे में दुपहरी में बाजारों से लेकर मुख्य मार्ग तक लगभग सुनसान हो जाते हैं। बहुत कम संख्या में लोग वाहनों पर भी आवाजाही करते नजर आते हैं। गर्मी का प्रकोप बढऩे के साथ इलेक्ट्रोनिक सामान की दुकानों पर कूलर व एयरकंडीशनर की बिक्री में निरंतर इजाफा हो रहा है वहीं रेफिजरेटर की मांग अब शहर से आगे निकलकर गांवों तक में पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गर्मी के असर को कम करने के लिए आधुनिक मशीनरी की तरफ झुकाव दिखा रहे हैं।

Home / Jaisalmer / Weather Update Jaisalmer: फिर तपी स्वर्णनगरी, पारा 40 डिग्री पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो