scriptलोकसभा चुनाव 2024: एक ही परिवार की तीन पीढि़याें ने एक साथ किया मतदान | Three generations of the same family voted togetherLok Sabha elections 2024Three generations of the same family voted together | Patrika News
जैसलमेर

लोकसभा चुनाव 2024: एक ही परिवार की तीन पीढि़याें ने एक साथ किया मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत रामदेवरा में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। इस दौरान नए मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों सेवानिवृत सैनिक जीवराज बिश्नोई, उनकी धर्मपत्नी सुवटी देवी, पुत्र भंवर लाल बिश्नोई पुत्रवधू विरमादेवी, पुत्र सहीराम, पुत्रवधू कुन्दनी, पोता दिनेश पौत्रवधू सौहनी, पौत्रपोता कुलदीप और पोती किरण, प्रियंका व पल्लवी पहुंचे। तीनों पीढ़ियों के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ मतदान किया। इसी तरह लोकसभा चुनाव में हर आयु वर्ग के मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जैसलमेरApr 26, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

ramdevra news
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत रामदेवरा में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। इस दौरान नए मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों सेवानिवृत सैनिक जीवराज बिश्नोई, उनकी धर्मपत्नी सुवटी देवी, पुत्र भंवर लाल बिश्नोई पुत्रवधू विरमादेवी, पुत्र सहीराम, पुत्रवधू कुन्दनी, पोता दिनेश पौत्रवधू सौहनी, पौत्रपोता कुलदीप और पोती किरण, प्रियंका व पल्लवी पहुंचे। तीनों पीढ़ियों के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ मतदान किया। इसी तरह लोकसभा चुनाव में हर आयु वर्ग के मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
रामदेवरा क्षेत्र में युवावस्था की दहलीज पर आए नए मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी रही। नए मतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार वोट डालकर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। नए मतदाताओं ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में कहा कि पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस हो रहा है कि देश की सरकार चुनने में उनका भी योगदान होगा। राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में नए युवा मतदाता गायत्री सोनी ने कहा कि पहली बार वोट किया है। उसने पहली बार ही ईवीएम मशीन देखी। मेरे वोट से जो भी उम्मीदवार जीतेगा या फिर देश में जिसकी भी सरकार बने, वह युवाओं को इंसाफ दे। उनके हक में बेहतर काम करें। शिक्षा, रोजगार के लिए काम करे। साथ ही देश को मजबूत और नागरिकों को गर्व करवाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो