scriptहैदराबाद के युवक को पुलिस ने पकड़ा, फिल्मी अंदाज में बॉर्डर पार करने का था इरादा | Patrika News
जैसलमेर

हैदराबाद के युवक को पुलिस ने पकड़ा, फिल्मी अंदाज में बॉर्डर पार करने का था इरादा

जिस तरह से बजरंगी भाईजान फिल्म में नायक सलमान खान रेगिस्तानी बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान में घुसता है, कुछ उसी अंदाज में पाकिस्तान जाने की फिराक में निकले हैदराबाद के युवक को ग्रामीणों ने मूलसागर के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत पकड़ कर एसडीएम के सामने पेश किया और वहां से उसे जरूरी हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

जैसलमेरApr 22, 2024 / 08:22 pm

Deepak Vyas

bangladesh
जिस तरह से बजरंगी भाईजान फिल्म में नायक सलमान खान रेगिस्तानी बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान में घुसता है, कुछ उसी अंदाज में पाकिस्तान जाने की फिराक में निकले हैदराबाद के युवक को ग्रामीणों ने मूलसागर के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत पकड़ कर एसडीएम के सामने पेश किया और वहां से उसे जरूरी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शहर कोतवाल सवाईसिंह ने बताया कि पुलिस ने उसे हैदराबाद के रवाना कर दिया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी युवक सैयद मजीद पुत्र सैयद जहांगीर गत 16 अप्रेल को हैदराबाद से ट्रेन द्वारा रवाना होकर जयपुर होते हुए जैसलमेर पहुंचा। यहां से वह पैदल ही बॉर्डर की तरफ चल पड़ा। मूलसागर के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान आदि नहीं मिला। पूछताछ में मजीद ने पुलिस को बताया कि वह हज यात्रा करना चाहता है और इसी उद्देश्य से जैसलमेर पहुंचा ताकि यहां से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच सके और वहां से आगे यात्रा करे। उसे सीमा पार कर पाकिस्तान जाने का आइडिया बजरंगी भाईजान फिल्म देख कर आया। जिसमें सलमान खान घर से बिछड़ी पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी को सीमा पार कर पाकिस्तान छोडऩे जाता है। पुलिस को उसके पास से आधार कार्ड व पासपोर्ट मिला था लेकिन वीजा नहीं था।

Home / Jaisalmer / हैदराबाद के युवक को पुलिस ने पकड़ा, फिल्मी अंदाज में बॉर्डर पार करने का था इरादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो