scriptयहां सुविधा को ‘खुरापका’ : पशु अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयों का टोटा | Here the facility is 'dosed' - shortage of free medicines in animal hospital | Patrika News
जैसलमेर

यहां सुविधा को ‘खुरापका’ : पशु अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयों का टोटा

रामदेवरा पशु अस्पताल लंबे समय से पशुओं के उपचार में काम आने वाली नि:शुल्क दवाओं का अभाव बना हुआ हैं। दवा नही मिलने से पशुपालक परेशान हैं और उन्हें बीमार पशुओं के उपचार के लिए आर्थिक परेशानी का सामना करते हुए बाजार से दवाइयों को खरीदना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार रामदेवरा में स्थित पशु चिकित्सालय आस पास के करीब 40 किमी क्षेत्र में एकमात्र पशु उपचार का केंद्र है। रामदेवरा और आस पास की पंचायतों में यहां के अधिकांश किसान पशुपालन भी करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र पशुपालन पर अधिक निर्भर है।

जैसलमेरApr 24, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm news ltest

oppo_0

रामदेवरा पशु अस्पताल लंबे समय से पशुओं के उपचार में काम आने वाली नि:शुल्क दवाओं का अभाव बना हुआ हैं। दवा नही मिलने से पशुपालक परेशान हैं और उन्हें बीमार पशुओं के उपचार के लिए आर्थिक परेशानी का सामना करते हुए बाजार से दवाइयों को खरीदना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार रामदेवरा में स्थित पशु चिकित्सालय आस पास के करीब 40 किमी क्षेत्र में एकमात्र पशु उपचार का केंद्र है। रामदेवरा और आस पास की पंचायतों में यहां के अधिकांश किसान पशुपालन भी करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र पशुपालन पर अधिक निर्भर है।

लंबे समय से नही आ रही दवाइयां

कस्बे में पशुधन आरोग्य नि:शुल्क दवा योजना में दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं होने से पशुपालकों को परेशान होना पड़ता है। इसका कारण पहले डिमांड, फिर निदेशालय की ओर से स्वीकृत बजट के अनुरूप ऑर्डर भेजे जाते हैं। ऑर्डर पर दवा कंपनी पशु औषधि की आपूर्ति करती है। यह भी किश्तों में भेजी जाती है, इसलिए पशुपालकों को निराशा मिलती है।

हकीकत यह भी

राजकीय पशु चिकित्सालय में सरकार दारा करीब 80 प्रकार की दवाइयां स्वीकृत है, जिसमे केवल दस प्रकार की दवाइयों के अतिरिक्त कोई दवा पशु उपचार के लिए नि:शुल्क उपलब्ध नहीं है। निशुल्क दवाइयों के अभाव में पशु पालकों को बाजार से महंगे दामों पर पशुओं के उपचार की दवाइयों को खरीदना मजबूरी हो गया है।

Home / Jaisalmer / यहां सुविधा को ‘खुरापका’ : पशु अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयों का टोटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो