scriptभाजपा के आठ मंत्री तथा 41 विधायकों के टिकट अटके | rajasthan election 2018 bjp candidate | Patrika News
जयपुर

भाजपा के आठ मंत्री तथा 41 विधायकों के टिकट अटके

भाजपा की पहली सूची में 131 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद असंतोष उभराशेष 69 सीटों में से अभी 49 भाजपा के पास और दो विधायक भाजपा छोड़ चुके10 सीटों पर कांग्रेस तथा आठ पर निर्दलीय व अन्य जीते थे

जयपुरNov 14, 2018 / 07:15 pm

hanuman galwa

हनुमान गालवा/जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 131 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, लेकिन अब शेष 69 सीटों पर सर्वानुमति बना पाने में भाजपा कोर कमेटी को पसीना आ रहा है। पहली सूची को लेकर भी असंतोष उभरा है। अब शेष सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा में आठ मंत्री तथा 49 निवर्तमान विधायक अटके हुए हैं। भाजपा छोड़ चुके घनश्याम तिवाड़ी तथा मानवेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा ने अभी पते नहीं खोले हंै। कांग्रेस की 10 सीटों पर भी भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा से पहले कांग्रेस के रुख का इंतजार कर रही बताते हैं। जिन आठ सीटों पर निर्दलीय व अन्य प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, उन क्षेत्रों में भी भाजपा को प्रत्याशी तय करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को भी भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शेष सीटों पर प्रत्याशियों के पैनल पर विचार-विमर्श के साथ पहली सूची के बाद उभरे असंतोष को शांत करने की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
टिकट के इंतजार में मंत्री
झोटवाड़ा – राजपाल सिंह शेखावत, मालवीय नगर- कालीचरण सराफ, थानागाजी – हेमसिंह भडाना, बहरोड़- डॉ. जसवंत सिंह यादव, डीडवाना – युनूस खान, बांसवाड़ा एससी धन सिंह रावत, केशोरायपाटन एससी- बाबूलाल वर्मा तथा रतनगढ़- राजकुमार रिणवा।
41 भाजपा विधायकों की सांसे अटकी
कर्णपुर- सुरेंद्र पाल सिंह, अनूपगढ़-शिमला बावरी, सांगरिया- किशन कड़वा, बीकानेर पश्चिम गोपालकृष्णन, डूंगरगढ़- देवेंद्र कटारा, तारानगर- जयनारायण, सुजानगढ़ एससी- खेमाराम मेघवाल, सीकर- रतन लाल जलधारी, दूदू एससी – डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जमवारामगढ़ एसटी- जगदीश नारायण मीणा, बगरू एससी- कैलाश वर्मा, चाकसू एससी- लक्ष्मीनारायण बैरवा, तिजारा- मास्टर ममन सिंह, अलवर ग्रामीण एससी- जयराम जाटव, रामगढ़- ज्ञानदेव आहूजा, कठूमर एससी- मंगलराम, कामां- कुंवर जगत सिंह, बसेड़ी एसटी- रानी सिलोतिया, हिंडौन एससी- राजकुमारी, बांदीकुई-अलका सिंह, महुवा- ओमप्रकाश, दौसा- शंकर लाल शर्मा, गंगापुर- मानसिंह, सवाई माधोपुर- राजकुमारी दीया कुमारी, निवाई एससी – हीरालाल रैगर, केकड़ी- शत्रुघ्न गौतम, मकराना- श्रीराम भींचर, सुमेरपुर- मदन राठौड़, जैसलमेर- छोटू सिंह, पोकरण- शैतान सिंह, चौहटन एससी- तरुण राय कागा, गढ़ी एससी- जीतमल खांट, कपासन एससी- अर्जुन लाल जीनगर, नाथद्वारा- कल्याण सिंह चौहान, आसींद- रामलाल गुर्जर, मांडलगढ़- कीर्ति कुमारी, हिंडोली- अशोक, पिपलदा- विद्याशंकर नंदवाना, लाडपुरा- भवानी सिंह राजावत, बारां-अटरू- रामपाल तथा डग एससी- रामचंद्र।
‘अपनों’ से चुनौती
सांगानेर से घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था, लेकिन अब उन्होंने भाजपा से अलग अपनी भारत वाहिनी पार्टी बना ली है। उन्होंने सांगानेर से नामांकन भी दाखिल कर दिया, लेकिन भाजपा उनके सामने मजबूत प्रत्याशी की अभी तलाश कर रही है। शिव से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में चले गए हैं। अब उनके क्षेत्र से भाजपा को मजबूत प्रत्याशी की तलाश है। संभव है उनके परिवार से ही भाजपा इस क्षेत्र में कोई प्रत्याशी सामने लाए।
कांग्रेस की घोषणा की प्रतीक्षा
भाजपा ने जिन 69 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों की अभी घोषणा नहीं की है , उनमें से दस सीटें अभी कांग्रेस के पास है। भाजपा इन सीटों पर कांग्रेस के पते खोलने की बाट जोह रही बताते हैं- नोखा- रामेश्वर लाल डूडी, राजाखेड़ा- प्रद्युम्न सिंह, टोडाभीम एसटी- घनश्याम, सरदारशहर- भंवरलाल शर्मा, झुंझुनू- बृजेंद्र सिंह ओला, लक्ष्मणगढ़-गोविंद सिंह डोटासरा, कोटपुतली- राजेंद्र सिंह यादव, बानसूर- शंकुतला रावत, करौली- दर्शन सिंह तथा जहाजपुर- धीरज गुर्जर।
छह जगह निर्दलीय मजबूत
खींवसर – हनुमान बेनीवाल, श्री गंगानगर- कामिनी जिंदल, नवलगढ़ -डॉ. राजकुमार शर्मा, फतेहपुर- नंद किशोर महरिया, बस्सी- अंजू देवी धानका तथा वल्लभनगर- रणधीर सिंह भिंडर।

यहां भी तय नहीं
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ एसटी से गोलमा देवी तथा सिकराय एससी से गीता वर्मा राजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीती थीं, लेकिन दोनों भाजपा में शामिल हो गई हैं। इन सीटों पर भी भाजपा में प्रत्याशी को लेकर अभी भाजपा प्रत्यााशी घोषित नहीं कर पाई हैं हालांकि गोलमा देवी को सपोटरा एसटी सीट से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।

Home / Jaipur / भाजपा के आठ मंत्री तथा 41 विधायकों के टिकट अटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो