scriptमोदी से मुकाबला: राजीव के काम गिनाएगी कांग्रेस | Rajasthan Congress Plan for Rajeev Gandhi Jayanti | Patrika News
जयपुर

मोदी से मुकाबला: राजीव के काम गिनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अध्यक्ष की दुबारा पारी शुरु करने जा रही है और इसके लिए कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती समारोह से इसका आगाज करेगी। 22 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा और साल भर अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे ।

जयपुरAug 18, 2019 / 09:45 am

rahul

sonia rahul

मोदी से मुकाबला: राजीव के काम गिनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Soniya gandhi ) अध्यक्ष की दुबारा पारी शुरु करने जा रही है और इसके लिए कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ( Rajeev gandhi ) की 75 वीं जयंती समारोह से इसका आगाज करेगी। 22 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा और साल भर अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे।
वैसे तो राजीव गांधी की जयंती 19 अगस्त को आती है और कांग्रेस की ओर से प्रदेश और जिला स्तर पर इसी दिन जयंती मनाई जाएगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी राजीव जयंती पर बड़ा समारोह करके अपनी जडे मजबूत करने की कोशिश करेगी।
राजीव गांधी का 75वां जन्मदिवस मनने के लिए कांग्रेस भव्य तैयारियों में जुट गयी है। इसके लिए सभी प्रदेशों को कार्यकर्ता लाने का टारगेट भी दिया गया है और राजस्थान को यह टारगेट 10 हजार कार्यकर्ताओं का है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रदेश कांग्रेय अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
कांग्रेस ने इसके लिए पीसीसी में एक नियंत्रण कक्ष बनाकर नेताओं को जिम्मेदारी भी दे दी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश को 21वीं सदी में ले जाने की जो कल्पना राजीव गांधी ने की थी वह साकार हुई है, संचार क्रांति, कम्प्यूटर क्रांति, युवा मताधिकार और महिलाओं को आरक्षण के साथ-साथ पंचायतों को अधिकार देने के जनक रहे राजीव गांधी को मोदी सरकार नकारने की कोशिश में जुटी है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और इसी उद्देश्य से यह समारोह देशभर में आयोजित किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को राजीव गांधी के योगदान से रुबरु कराया जा सके।

कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि पंजाब, पूर्वोत्तर के राज्यों जिसमें असम और मणिपुर शामिल था,में अलगाववादी ताकतें जब अपने चरम पर थी तब राजीव गांधी ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए समझौते कराए और देश की अखंडता को बचाए रखा। असम समझौता, मिजोरम समझौते के जरिए ना केवल राजीव गाधी ने शांति स्थापित की बल्कि आंदोलन की राह पर चल रहे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम किया।
सूत्रों के अनुसार पार्टी राजीव गांधी के लिए आयोजित कर रहे समारोह में पार्टी के नेताओं के साथ साथ, विपक्षी दलों के नेताओं, अपने सभी मुख्यमंत्रियों, प्रदेशाध्यक्षों और अन्य नेता-कार्यकर्ताओं को भी बुला रही है। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि राजधानी दिल्ली में पार्टी जिस बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है उसमें अंतराष्ट्रीय जगत से कुछ विदेशी हस्तियों को बुलाने की कोशिश हो रही है।

Home / Jaipur / मोदी से मुकाबला: राजीव के काम गिनाएगी कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो