scriptराजस्थान के इन दो दिग्गजों को कांग्रेस ने यूपी में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका | Rajasthan Congress Leaders for Lok Sabha Election 2019 in UP | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन दो दिग्गजों को कांग्रेस ने यूपी में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

पार्टी ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के दो बड़े दिग्गजों को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है…

जयपुरFeb 20, 2019 / 02:36 pm

dinesh

congress
जयपुर।

प्रदेश की लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2019) पर उम्मीदवार चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 25 फरवरी के बाद दिल्ली में होगी। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सभी राज्यों में गंभीरता से काम करती नजर आ रही है। पार्टी ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के दो बड़े दिग्गजों को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान कांग्रेस के धीरज गुर्जर और जुबेर खान को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। पार्टी ने धीरज गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव बनाते हुए पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जोड़ा है तो वहीं जुबेर खान को राष्ट्रीय सचिव के तौर पर पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ जोड़ा गया है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। लोकसभा चुनावों के लिए दोनों मिलकर यूपी में पार्टी के लिए काम करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में 3-3 राष्ट्रीय सचिवों को प्रभारी के साथ जोड़ा है। पश्चिमी यूपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ धीरज गुर्जर के अलावा राना गोस्वामी और रोहित चौधरी को जोड़ा गया है। वहीं पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी को सपोर्ट देने के लिए राजस्थान के जुबेर खान के अलावा कुमार आशीष और बाजीराव को जोड़ा गया है।
वहीं प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 25 फरवरी के बाद दिल्ली में होगी। इसमें प्रदेश इलेक्शन कमेटी, जिलाध्यक्ष और प्रभारी महासचिव व सचिवों की ओर से उम्मीदवारों के दिए नामों पर चर्चा होगी। स्क्रीनिंग कमेटी नामों को अंतिम रूप देकर केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। यदि किसी सीट पर एक नाम पर सहमति नहीं बनी तो पैनल तैयार होगा।

Home / Jaipur / राजस्थान के इन दो दिग्गजों को कांग्रेस ने यूपी में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो