scriptरेलवे की सौगात : जनरल​ टिकट के नहीं लगना होगा कतार में, सोमवार से घर बैठे मोबाइल एप से करें बुकिंग | general ticket booking start through mobile app of railway | Patrika News

रेलवे की सौगात : जनरल​ टिकट के नहीं लगना होगा कतार में, सोमवार से घर बैठे मोबाइल एप से करें बुकिंग

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2018 06:12:59 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

railway station

रेलवे की सौगात : जनरल​ टिकट के नहीं लगना होगा कतार में, सोमवार से घर बैठे मोबाइल एप से करें बुकिंग

विकास जैन / जयपुर। ट्रेन की सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्री अब 10 सितम्बर से मोबाइल एप से टिकट बुक करा सकेंगे। उत्तर रेलवे ने गत दिनों इसकी घोषणा की थी और इस सुविधा को शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लागू होने के बाद जहां यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा और ना ही उन्हें ट्रेन छूटने का डर सताएगा। साथ ही उन्हें यात्रा के समय कनेक्टिंग ट्रेन अथवा स्टेशन परिसर से पांच किमी के दायरे में एप की मदद से जनरल रेल टिकट मिल सकेगी।
इस एप को रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने विकसित किया है। रेलवे के मुताबिक यात्री आर-वॉलेट के जरिए टिकट बुक कर सकता है। इस अकाउंट को बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। पंजीकरण के साथ शून्य बैलेंस का अकाउंट स्वत: खुल जाएगा। यात्री जब चाहे आर-वॉलेट का समर्पण कर सकता है। इसके लिए मोबाइल एप से अप्लाई करना होगा, जिस पर उसे एसएमएस से कोड प्राप्त होगा। यूटीएस काउंटर पर कोड तथा मोबाइल नंबर बताने पर आर वॉलेट में उपलब्ध राशि में से लिपिकीय प्रभार काटकर शेष राशि उसे वापस कर दी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि इस सुविधा को 10 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा।
समझे मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक करने की प्रक्रिया
एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से रेलवे का एप को डाउनलोड करें। इसके बाद रेलवे ई-वालेट बनाने के लिए एक पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी। ई-वालेट को टॉप अप करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग करें। इसका दूसरा विकल्प किसी भी रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर भी उपलब्ध होगा, जहां ई-वालेट को टॉप अप कराया जा सकेगा। इसके बाद आसानी से जब चाहें तब टिकट बुक कर लें।

ट्रेंडिंग वीडियो