scripttrain बारिश ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, घंटों हो रहीं लेट | Rains trains, delaying hours late | Patrika News
जबलपुर

train बारिश ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, घंटों हो रहीं लेट

मुम्बई आने-जाने वाली ट्रेनों के कारण अन्य ट्रेनें भी हो रहीं लेट

जबलपुरAug 08, 2019 / 09:10 pm

virendra rajak

Jaipur Railway Station Platform Train Jaipur Delhi Ajmer Train

Jaipur Railway Station Platform Train Jaipur Delhi Ajmer Train

जबलपुर. मुम्बई में हो रही भारी बारिश का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। मुम्बई से आने-जाने वाली टे्रनों के लेट होने के कारण अन्य ट्रेनों को भी लेट किया जा रहा है। यही कारण है कि जबलपुर आने-जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से सात घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
मुम्बई से आने वाली ये ट्रेनें रद्द
गाड़ी संख्या- गाड़ी नाम
15548- जयनगर अयोध्या एक्सप्रेस
11061- दरभंगा एक्सप्रेस
12362- आसनसोल सुपरफास्ट
12165- रत्नागिरी एक्सप्रेस
11055- गोदान एक्सप्रेस
इसलिए हो रही परेशानी
मुम्बई से लेट आने-जाने वालीं ट्रेनों को पास करने के लिए अन्य ट्रेनों को किसी स्टेशन या आउटर पर रोक दिया जा रहा है। इससे अन्य ट्रेनें भी लेट हो रहीं हैं।
दो घंटे भेड़ाघाट में खड़ी रही जनशताब्दी
हबीबगंज से मदन महल आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार रात इसी की शिकार हुई। जनशताब्दी भेड़ाघाट स्टेशन पर पहुंची, उसी समय पीछे से मुम्बई से एक सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी, जिसे निकालने के लिए जनशताब्दी को भेड़ाघाट स्टेशन पर रोक दिया गया। इस दौरान तीन से चार ट्रेनों को पास किया गया। बाद में जनशताब्दी निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से जबलपुर पहुंची। इसके चलते इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है।
मुम्बई की ओर से आने वाली टे्रनें
गाड़ी संख्या- गाड़ी का नाम- लेट
11093- महानगरी एक्सप्रेस-एक घंटा 35 मिनट
12188- गरीबरथ- एक घंटा 10 मिनट
12322- हावड़ा मेल- 02 घंटा
12167- मंडुआडीह सुपरफास्ट-1 घंटा 30 मिनट
15017- काशी एक्सप्रेस- 02 घंटा
12336- भागलपुर एक्सपे्रस-30 मिनट
11059- छपरा गोदान एक्सप्रेस- एक घंटा
11081- गोरखपुर सप्ताहिक- आठ घंटा 30 मिनट
11053- आजमगढ़ साप्ताहिक- दो घंटा 15 मिनट
13202- राजेन्द्र नगर जनता एक्स्प्रेस- 02 घंटे
12741- पटना एक्सप्रेस- 07 घंटे
आज नहीं आएंगी ये ट्रेनें
बारिश और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद्द किया है। गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस गुरुवार को जबलपुर समेत पमरे के किसी भी स्टेशन से नहीं गुजरेंगी।
मुम्बई की ओर जाने वाली टे्रनें
गाड़ी संख्या- गाड़ी नाम- लेट
82355- सुविधा एक्सप्रेस- 30 मिनट
12321- हावड़ा मुम्बई-50 मिनट
12187- गरीबरथ- एक घंटा 20 मिनट
11094- महानगरी एक्सप्रेस- 30 मिनट
22972- बांद्रा टर्मिनल- 06 घंटे
22914- हमसफर एक्सप्रेस- 06 घंटे
15648- मुम्बई एलटीटी-2 घंटे 30 मिनट
11062- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-30 मिनट
22104- मुम्बई एलटीटी सुपरफास्ट- 08 घंटे
18609- जनता एक्सप्रेस-30 मिनट
18609- मुम्बई एटीटी वीकली- 35 मिनट
15018- काशी एक्सप्रेस- 30 मिनट
12142- मुम्बई एलटीटी- 35 मिनट
11060- गोदान एक्सप्रेस- एक घंटा 30 मिनट

Home / Jabalpur / train बारिश ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, घंटों हो रहीं लेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो