scriptजबलपुर तक पहुंची इटारसी स्टेशन पर लगी आग की लपटें, ये हुआ असर | fire at Itarsi railway station many trains affected | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर तक पहुंची इटारसी स्टेशन पर लगी आग की लपटें, ये हुआ असर

एक घंटे तक थमा रहा रेल यातायात, कई ट्रेनें लेट

जबलपुरMay 08, 2018 / 09:06 pm

Premshankar Tiwari

fire at Itarsi railway station

fire at Itarsi railway station

जबलपुर। इटारसी स्टेशन पर मंगलवार की शाम लगी भीषण आग के चलते अप-डाउन दिशाओं की 14 टे्रनों को जगह-जगह रोक लिया गया था। घटना के चलते रेल यातायात 1 घंटे तक ठप रहा। आग बुझाए जाने के बाद टे्रनें एक-एक कर आगे निकाली गईं। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि घटना के चलते अप दिशा की 4 व डाउन दिशा की 10 टे्रनों को अलग-अलग स्थानों पर रोक लिया गया था। 14 टे्रनें तो घटना से सीधे प्रभावित हुईं, लेकिन इसके बाद पीछे चल रहीं टे्रनों पर भी इसका असर हुआ। आग लगने के कारणों की जांच में रेल प्रशासन जुट गया है। इधर, मंगलवार को टे्रनों की लेटलतीफी का क्रम वैसा ही बना रहा। इससे गर्मी में यात्री जमकर हलाकान हुए।

ये ट्रेनें आईं लेट
दानापुर से बेंगलुरू जा रही 12296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस जबलपुर 8 घंटे लेट पहुंची। इसी तरह 19052 अप मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 15547 अप जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस 5.05 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 5.15 घंटे, 11046 अप धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 4.05 घंटे, 12670 अप छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस 3.20 घंटे, 01349 डाउन पुणे-पटना स्पेशल 3.15 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 15205 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 1.50 घंटे, 12295 डाउन बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 1.15 घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल 2 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2 घंटे लेट आईं।

4 घंटे री-शेड्यूल
बताया गया है कि टे्रनों के घंटों देर से चलने से यात्री परेशान हो रहे, वहीं टे्रनों को री-शेड्यूल किए जाने के कारण भी जमकर हलाकान होना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह जबलपुर से श्री वैष्णों देवी कटरा जाने वाली 11449 डाउन कटरा एक्सप्रेस को 4 घंटे री-शेड्यूल किया गया। री-शेड्यूल होने के बावजूद यह टे्रन यहां से 4.33 मिनट देर से पूर्वान्ह 11.03 बजे रवाना की गई। ट्रेनों के री-शेड्यूल होने और विलम्ब से छूटने के कारण जबलपुर के दोनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मजमा लगा रहा। खासी भीड़ रही। ट्रेनों में विलम्ब की वजह से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को रेल यात्रा निरस्त करके अन्य साधनों से गंतव्य के लिए प्रस्थान करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो