scriptये कंपनियां उठा रही है दिल टूटने का फायदा, कर रही है जमकर कमाई | online dating companies make money in India | Patrika News
कारोबार

ये कंपनियां उठा रही है दिल टूटने का फायदा, कर रही है जमकर कमाई

भारत में ऑनलाइन बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। फोन,सब्जियों से लेकर डेटिंग तक के लिए लोगों ऑनलाइन वेबसाइट ही सर्च करते है।

नई दिल्लीSep 11, 2018 / 01:43 pm

manish ranjan

online dating

ये कंपनियां उठा रही है दिल टूटने का फायदा, कर रही है जमकर कमाई

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। घर, ऑफिस की खरीदारी से लेकर डेटिंग तक के लिए लोग ऑनलाइन वेबसाइट ही सर्च करते हैं। साल 2011 की जणगणना के मुताबिक, भारत में 8 करोड़ से अधिक लोग सिंगल हैं और उन्हें आपने पार्टनर की तलाश है। ऐसे में आॅनलाइन डेटिंग की सुविधा देने वाली कंपनियों ने इसमें अपना लाभ देखा और भारत में अपना करोबार लेकर आ गए। देखते ही देखते ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह ही भारत आॅनलाइन डेटिंग के लिए भी एक बड़ा बाजार बन गया।
8 करोड़ से ज्यादा लोग आॅनलाइन डेटिंग बाजार से जुड़े
शुरुआत में भारत आॅनलाइन डेटिंग के बाजार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। लेकिन बाद में करोड़ लोग इससे जुड़े और कंपनियों ने जमकर पैसा कमाया। आज देश में टिंडर, ट्रूलीमैडली, आईक्रशआईफ्लश, आय्ल जैसे एप्स ने 8 करोड़ से ज्यादा लोगों का बाजार अपने लिए तैयार किया है और इस संख्या को ध्यान में रखकर ही आॅनलाइन डेटिंग के बिजनस मॉडल्स तैयार किए जा रहे हैं।
कंपनियां कर रही जमकर कमाई
एक आंकड़े के अनुसार, आॅनलाइन डेटिंग कंपनियों ने 2018 में अब तक 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं आने वाले सालों में आॅनलाइन डेटिंग का बाजार और बढ़ने वाला है। वेबसाइट्स को रेटिंग करने वाली कंपनी स्टैटिस्टा के अनुसार, आने वाले 4 सालों में इसके रेवेन्यू में 10 फीसदी से अधिक के इजाफे की उम्मीद है। हालांकि, यह संख्या अमरीका से कम है जहां आॅनलाइन डेटिंग का बाजार लगभग 60 करोड़ डॉलर का है।
ऐसे होता है कंपनियों को फायदा
भारत में लोग अब भी डेटिंग के मामले में आॅनलाइन विकल्प ढूंढ़ने से कतराते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो बेझिझक आॅनलाइन डेटिंग का सहारा लेकर अपने लिए स्थाई, अस्थाई साथी की तलाश में जुटे रहते हैं। इसमें सबसे प्रचलित एप टिंडर है, इसका भारत में एक महीने का रेवेन्यू 1से 2 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा कंपनियों को तब फायदा होता है जब किसी का दिल टूटता है। ऐसा होने पर यूजर एप को इस्तेमाल करता है और कंपनियों को इससे फायदा होता है।

Home / Business / ये कंपनियां उठा रही है दिल टूटने का फायदा, कर रही है जमकर कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो