scriptदेखिए ऐसी है सरकारी व्यवस्था, टेंट और तंबू में ही बना दिए मतदान केंद्र | Polling station made in tents and tents | Patrika News
इंदौर

देखिए ऐसी है सरकारी व्यवस्था, टेंट और तंबू में ही बना दिए मतदान केंद्र

परिवार से लेकर कार्यालय को शिफ्ट कर बनाएंगे मतदान केंद्र

इंदौरSep 23, 2018 / 01:18 pm

amit mandloi

polling booth

देखिए ऐसी है सरकारी व्यवस्था, टेंट और तंबू में ही बना दिए मतदान केंद्र

अनिल धारवा
इंदौर. विधानसभा चुनाव के लिए जहां निर्वाचन आयोग चाक-चौबंद व्यवस्था कराने में जुटा है, वहीं इंदौर जिले में जर्जर और छोटे छोटे कमरों वाले विद्यालयों को मतदान केंद्र बना दिया गया है। विधानसभा चुनाव 2013में 2279 मतदान केंद्र थे और साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 3109 मतदान केंद्रों हो गए। अफसरों ने बगैर जांच के पुराने केंद्रों को ही अनुमति दे दी। इसके चलते इस बार जिले में मतदान केंद्र टेंट और तंबू में भी नजर आएंगे।
पहले स्कूल था अब परिवार रह रहा
क्षेत्र : विधानसभा एक
मतदान केंद्र : महावीर हाई स्कूल कमरा नंबर एक व कमरा नंबर दो
स्थिति : तल मंजिल पर परिवार निवास करने लगा और स्कूल पहली मंजिल पर संचालित हो रहा है।
परेशानी : मतदान केंद्र बनाए जाने के लिए परिवार को एक दिन के लिए शिफ्ट किया जाएगा। परिवार का कहना है, वेे पूर्व में ही अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं।
मतदाता संख्या : 1019 व 654
एक केंद्र से गुजरकर पहुंचेंगे दूसरे में
क्षेत्र : विधानसभा एक
मतदान केंद्र : एलाइट पब्लिक स्कूल कमरा नंबर एक।
स्थिति : यहां पर पहले से ही एक मतदान केंद्र है। इसके बावजूद यहां पर एक और मतदान केंद्र बढ़ाया गया।
परेशानी : यहां पर एक कमरे से दूसरे में जाने के लिए अलग से कोई रास्ता नहीं है। एेसी स्थिति में दूसरा मतदान केंद्र बनाए जाने पर पहले केंद्र से गुजर कर मतदाताओं को जाना होगा।
मतदाता संख्या : 1002
परिवार होगा शिफ्ट
विधानसभा एक में कालोनी नगर मेन रोड स्थित व्यास बगीच एवं धर्मशाला हाल नंबर एक और दो में परिवार रहने आ गया है। अफसरों ने परिजन से बात की और उन्हें एक दिन के लिए शिफ्ट होने के लिए राजी किया। परिवार शिफ्ट होगा तो बनेगा मतदान केंद्र। केंद्रों पर 633और 1002 मतदाता है।
स्कूल ही बंद हो गया
क्षेत्र : विस एक
मतदान केंद्र : शा.प्रा. वि. हुजुरगंज कमरा नबंर दो और तीन
परेशानी : यहां पर स्कूल बंद हो गया है। अब पुराने जर्जर स्कूल में ही केंद्र बनाया जाएगा।
मतदाता : 621 और 1145

कमरे हैं नहीं और बढ़ा दिया मतदान केंद्र
क्षेत्र : विधानसभा एक
मतदान केंद्र : कम्युनिटी हाल
स्थिति : पूर्व में ही तीन मतदान केंद्र, एक और बढ़ा दिया।
परेशानी : पहले तीन मतदान केंद्रों के लिए पर्याप्त जगह नहीं। एक और केंद्र बढ़ाए जाने से टेंट तंबू लगाने की नौबत आ जाएगी। मतदाताओं को भी परेशानी होगी और खड़े रहने की जगह नहीं मिलेगी।
मतदाता संख्या : 3500।
निर्माणाधीन बिल्डिंग बनेगा मतदान केंद्र
क्षेत्र : विधानसभा पांच
मतदान केंद्र : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजराना।
स्थिति : जर्जर होने से नई बिल्डिंग बन रही है। यहां पर आठ मतदान केंद्र थे, चार को शिफ्ट किया गया, चार रहेंगे।
परेशानी : निर्माणाधीन बिल्डिंग में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। तल मंजिल को निगम समय से पूर्व सहीं करेगा। वर्तमान में काम रुका हुआ है। एेसी स्थिति में मतदाताओं को वोट देने जाना पड़ेगा।
मतदाता संख्या : 3800।

Home / Indore / देखिए ऐसी है सरकारी व्यवस्था, टेंट और तंबू में ही बना दिए मतदान केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो