scriptसऊदी से लौटे शख्स ने बताई अत्याचार की वो काली रातें, कहा- मेरी जैसी गलती कोई और मत करना | man come back from saudi arabia and tells about the black nights | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सऊदी से लौटे शख्स ने बताई अत्याचार की वो काली रातें, कहा- मेरी जैसी गलती कोई और मत करना

जेल में कमल को जानवरों की तरह रखा गया, कई रात उन्होंने अन्न के एक दाने के बगैर ही रात काटी।

नई दिल्लीSep 11, 2018 / 12:13 pm

Sunil Chaurasia

kamal

सऊदी से लौटे शख्स ने बताई अत्याचार की वो काली रातें, कहा- मेरी जैसी गलती कोई और मत करना

नई दिल्ली। अरब देशों के सख्त नियमों और कानूनों की चर्चा केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होती है। लेकिन आज हम आपके लिए एक शख्स की ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जिसकी आपबीती सुन सऊदी अरब के कानून से आपका भरोसा उठ जाएगा। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल और अन्य कई देशों के लोग सऊदी अरब जैसे देशों में जॉब करने का सपना देखते हैं। ऐसे में पंजाब के रहने वाले कमल मनजिंदर सिंह का अनुभव सुनकर आप सपने में भी सऊदी अरब नहीं जाना चाहेंगे।
बीते रविवार को गुरदासपुर के रहने वाले कमल मनजिंदर सिंह वापस अपने घर लौट आए। कमल ने बताया कि साल 2017 के सितंबर महीने में वे एक एजेंट के ज़रिए ट्रॉला चलाने की जॉब के सिलसिले में सऊदी गए थे। उन्होंने सऊदी में जॉब के लिए एजेंट को दो लाख रुपये भी दिए थे। लेकिन कमल ने जितने सपने संजोए थे, वे सभी बर्बाद हो गए। सऊदी जाने के बाद अबु तालिब कंपनी के मालिक ने उन्हें किसी भी तरह का काम नहीं दिया। ऐसी स्थिति में कमल के सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट आ खड़ा हुआ। जब कमल ने कंपनी के मालिक से वेतन के पैसे मांगे तो मालिक ने कमल को चोरी के आरोप में फंसा दिया। कमल को जेल में डाल दिया गया।
जेल में कमल को जानवरों की तरह रखा गया, कई रात उन्होंने अन्न के एक दाने के बगैर ही रात काटी। भारत लौटने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कमल ने कहा कि अरब देशों में जॉब करने का सपना देखने वाले लोग किसी वैध एजेंट के ज़रिए ही वहां जाएं। कमल ने कहा कि जो गलती मैंने की, वो कोई और न करे। दुखों के बारे में बताते हुए कमल ने कहा कि उनके लाखों रुपये नुकसान हुए, जेल जाना पड़ा और साथ ही तरह-तरह के अत्याचारों को भी झेलना पड़ा।
कमल ने बताया की सऊदी की जेल में ऐसे न जाने कितने मासूम भारतीय बंद पड़े हैं, जिनके साथ अत्याचारों की सीमाओं को लांघा जा रहा है। कमल ने बताया कि सऊदी में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। यहां रहने वाले लोगों ने पुलिस के साथ ऐसी सांठ-गांठ बना रखी है, जिससे वे देश में जमकर गैर-कानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं।

Home / Hot On Web / सऊदी से लौटे शख्स ने बताई अत्याचार की वो काली रातें, कहा- मेरी जैसी गलती कोई और मत करना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो