scriptपरशुराम चौक के सामने सुलभ काम्पलेक्स आदर्श शौचालय की श्रेणी में शामिल | Accessible Complex in Parashuram Chowk | Patrika News
होशंगाबाद

परशुराम चौक के सामने सुलभ काम्पलेक्स आदर्श शौचालय की श्रेणी में शामिल

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली की टीम के अधिकारी आए

होशंगाबादJan 05, 2019 / 12:14 am

pradeep sahu

 Parashuram Chowk

परशुराम चौक के सामने सुलभ काम्पलेक्स आदर्श शौचालय की श्रेणी में शामिल

हरदा. शहर को स्वच्छता की श्रेणी में नंबर वन लाने के लिए नगर पालिका द्वारा रात-दिन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नागरिकों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। शहर की सफाई देखने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के अधिकारी आए। उन्होंने दिनभर शहर के 10 सुलभ कॉम्पलेक्सों का निरीक्षण किया। इधर, लोगों को खुले में शौच करने से रोकने पुलिस जवान भी लगे रहे। सीएमओ दिनेश मिश्रा ने बताया कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली की टीम के अधिकारी संगीत भूईया ने प्रताप टॉकीज, दूधडेयरी, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों के सुलभ कॉम्पलेक्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने ११६ बिंदुओं पर शौचालयों की जांच कर फोटोग्राफ लिए। इन फोटो को मोबाइल से दिल्ली कार्यालय में भेजे। अधिकारी ने कॉम्पलेक्सों के साथ ही आसपास में भवन अथवा अन्य स्थानों के फोटो भी अपलोड किए।
मिश्रा ने बताया कि प्रताप टॉकीज के शुलभ कॉम्पलेक्स के बाजू में रखे पान के टप को हटाते हुए वहां पर बाउंड्री करवाई। वहीं कॉम्पलेक्स के द्वार पर रेलिंग और रंग-रोगन करवाया। उक्त कॉम्पलेक्स को दिल्ली द्वारा आदर्श सुलभ कॉम्पलेक्स की श्रेणी में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे से पुलिस के करीब ४० जवानों ने शहर के विभिन्न जगहों पर खड़े रहकर लोगों को खुले में शौच करने से रोका। दिल्ली के अधिकारी भूईया ५ जनवरी को स्कूलों के शौचालयों की सफाई व्यवस्था देखेंगे। इसके बाद निरीक्षण कार्यों की रिपोर्ट बनाकर दिल्ली ले जाएंगे। इसके बाद शहर को सफाई सर्वेक्षण में श्रेणी दी जाएगी।

Home / Hoshangabad / परशुराम चौक के सामने सुलभ काम्पलेक्स आदर्श शौचालय की श्रेणी में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो