scriptXiaomi ने 4 Smart TV किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 11,405 रुपये | Xiaomi launched 4 Smart TV , starting price at Rs 11,405 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Xiaomi ने 4 Smart TV किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 11,405 रुपये

Xiaomi ने चार नए Smart TV किए लॉन्च
Mi E32A 65 inch 4K HDR TV भी किया पेश
चारों स्मार्ट टीवी सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्लीApr 24, 2019 / 10:30 am

Pratima Tripathi

Smart TV

Xiaomi ने 4 Smart TV किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 11,405 रुपये

नई दिल्ली: शाओमी ने Mi E32A 32-इंच HD TV, Mi E43A 43-इंच का फुल HD TV, Mi E55A 55-इंच और Mi E65A 65-इंच 4K HDR स्मार्ट TV लॉन्च की है। इन स्मार्ट टीवी में PatchWall इंटरफेस और ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इन स्मार्ट टीवी में क्वार्ड कोर 64-bit का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। चीन में टीवी की सेल शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द पेश किया जाएगा। इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 11,405 रुपये है।
यह भी पढ़ें

Reliance Jio का यूजर्स को बड़ा तोहफा, इन प्लान्स में 3 महीने तक सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

कीमत

कंपनी ने 32-इंच Xiaomi Mi E32A HD TV की कीमत 1,099 RMB (करीब 11,405 रुपये) रखी गयी है और इसका रेज्यूलेशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसमें यूजर्स को 1 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा इसमें 2x 6W स्टीरियो स्पिकर्स और DTS ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए WiFi 802.11 b/g/n 2.4GHz, ब्लूटूथ, 2 x HDMI, 1 x USB और Ethernet पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं। वहीं 43-इंच E43A full HD TV की कीमत 1,999 RMB (करीब 20,740 रुपये) रखी गयी है।
यह भी पढ़ें

JIO का यूजर्स को बड़ा तोहफा, सिर्फ 299 रुपये में सालभर मिलेगी ये सर्विस

55-इंच E55A 4K HDR TV की कीमत 2,999 RMB (करीब 31,115 रुपये) और 65-इंच E65A 4K HDR TV की कीमत 3,999 RMB (करीब 41,490 रुपये) रखी गयी है। इन दोनों के डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 3840 x 2160 पिक्सल है और इन दोनों का व्यूविंग एंगल 178-डिग्री है, जो HDR 10 को सपोर्ट करता है। इस दोनों स्मार्ट टीवी में 1.5GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जो 750MHz Mali-450 GPU के साथ है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में WiFi 802.11 ac (2.4GHz / 5GHz), ब्लूटूथ, 3 HDMI, 2 USB, और एक Ethernet पोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 x 8W स्टीरियो स्पीकर और DTS ऑडियो के साथ Dolby Audio भी मौजूद है।

Home / Gadgets / Home Appliances / Xiaomi ने 4 Smart TV किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 11,405 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो