scriptक्या कठेरिया अब हाथरस से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? | BJP MP ramshankar katheria can contest from hathras as Independent | Patrika News
हाथरस

क्या कठेरिया अब हाथरस से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे?

सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों ने उनके लिए हाथरस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है।

हाथरसMar 26, 2019 / 03:45 pm

suchita mishra

हाथरस। भाजपा ने लोकसभा चुनाव की एक अन्य सूची जारी की है। इस सूची में हाथरस से राजवीर सिंह दिलेर को प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया को लेकर एक नई चर्चा शुरू हुई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रामशंकर कठेरिया हाथरस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं।
समर्थकों ने खरीदा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र
बताया जा रहा है कि सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों ने उनके लिए हाथरस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है। हालांकि इस दौरान कठेरिया खुद नहीं गए और न ही उनकी ओर से इस तरह का कोई बयान आया है। लेकिन समर्थकों की ओर से नामांकन पत्र खरीदने के बाद शहरभर में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। मालूम हो कि आज नामांकन की अंतिम तिथि है। ऐसे में ये अटकलें कितनी सही साबित होती हैं, ये आज स्पष्ट हो जाएगा।

Home / Hathras / क्या कठेरिया अब हाथरस से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो