scriptराष्ट्रीय विधिक सप्ताह आरंभ… ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ उद्देश्य | National Legal Week Initiative ... 'Quick and Easy Justice' Purpose | Patrika News
हनुमानगढ़

राष्ट्रीय विधिक सप्ताह आरंभ… ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ उद्देश्य

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
ANURAG THAREJA
 

हनुमानगढ़Nov 13, 2018 / 12:02 pm

Anurag thareja

राष्ट्रीय विधिक सप्ताह आरंभ... ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ उद्देश्य

राष्ट्रीय विधिक सप्ताह आरंभ… ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ उद्देश्य

हनुमानगढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कोर्ट परिसर में विधिक सेवा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन जिला एवं न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता व जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन और जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा सप्ताह के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिला एवं न्यायाधीश ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ का नारा दिया गया है। प्रतिदिन विधिक सेवा से संबंधित पोस्टर प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर दिनेश चंद जैन ने कहा कि शीघ्र और सुुलभ ऐसे शब्द हैं जिनकी निरंतर आवश्यकता बनी रहेगी। साक्षरता का स्तर कम होने के चलते लोगों को ये पता नहीं रहता कि उनकी सुविधा के लिए कौन सी योजना बनी है। जब उसे योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी होगी तो उसे न्याय शीघ्र और सुलभ मिलेगा। इस मौके पर एनडीपीएस न्यायाधीश मशरूर आलम खान, पोक्सो न्यायाधीश ओमप्रकाश शर्मा, सीजेएम विजय प्रकाश सोनी, सीजेएम अनुभूति मिश्रा, एडीजे सतपाल वर्मा, न्यायाधीश आशा चौधरी, राधिका सिंह चारण, सुमन चौधरी,पैनल अधिवक्ता अलंकार सिंह, बार संघ अध्यक्ष मनेष सिंह तंवर आदि मौजूद रहे।
संगरिया. तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को विधिक जानकारियों के साथ हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. नरेंद्रसिंह राठौड़, एसीजेएम राजेश कुमार गजरा ने पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी ने नालसा व रालसा योजनाओं के प्रचार-प्रसार की हिदायत दी। उन्हें गांव-मोहल्लों व सार्वजनिक जगहों पर बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रतिषेध, रैगिंग विरोधी कानून सहित अन्य कानूनी जानकारियों से लोगों को जागरुक करने को कहा। नि:शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालतों सहित 8 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में समझाया।
पीलीबंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार क्षेत्र में सोमवार से प्रारंभ किए गए विधिक सेवा सप्ताह के तहत प्रथम दिन आयोजित की गई विधिक जागरूकता रैली को सिविल न्यायाधीश राजीव जांगिड़ ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा के विद्यार्थियों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आमजन को कानून के प्रति जागरूक करने वाले नारे भी लगाए। रैली में नायब तहसीलदार दिव्या चावला, अधिव1ता नंदराम धारणिया, रघुनाथ सिंह राठौड, मनोज शर्मा, कुलदीप धारणिया, सबइंस्पे1टर सुशील कुमार, विधिक लिपिक विकास मीणा, राकेश कुमार, पीएलवी हरबंसलाल, पीएलवी श्रवण कुमार, सहायक नाजिर अरविंद सोनी, फौजदारी लिपिक देवेंद्र कुमार, विद्यालय स्टाफ हरविंद्र सिंह, अनिल कुमार व सूरजपाल का विशेष सहयोग रहा। (पसं/नसं.)
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि विधिक जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सेवा के प्रति जागरूक करना है। ने रैली के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत, नाल्सा व राल्सा योजनाओं के बारे में जानकारी देकर आमजन को इनका लाभ उठाने का आह्वान किया।

Home / Hanumangarh / राष्ट्रीय विधिक सप्ताह आरंभ… ‘शीघ्र और सुलभ न्याय’ उद्देश्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो