scriptLok Sabha Elections 2024 : नामांकन भरने पहुंचा ‘चायवाला’, ‘केतली’ चुनाव चिह्न, 30 साल से लड़ रहे हैं चुनाव | Lok Sabha Elections 2024 : Anand Kushwaha has filed independent nomination papers. | Patrika News
ग्वालियर

Lok Sabha Elections 2024 : नामांकन भरने पहुंचा ‘चायवाला’, ‘केतली’ चुनाव चिह्न, 30 साल से लड़ रहे हैं चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: आज नामांकन का आखिरी दिन, 11 उम्मीदवार भर चुके हैं पर्चे

ग्वालियरApr 19, 2024 / 07:51 am

Ashtha Awasthi

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections 2024: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को बसपा सहित पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। चाय वाले के नाम से प्रसिद्ध आनंद कुशवाह ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है। यह अपना 28 वां चुनाव लड़ रहे हैं। यदि इन्हें केतली चुनाव चिह्न नहीं मिलता है तो अपना नामांकन भी वापस ले लेते हैं। नामांकन दाखिल करने के लिए 19 अप्रेल अंतिम तारीख है।
उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बसपा ने कल्याण कंषाना को उम्मीदवार घोषित किया है। कंषाना अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर पांच लोगों को ही रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश दिया गया। इसके अलावा निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार भी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

30 साल से लड़ रहे हैं चुनाव

आनंद कुशवाह चाय की दुकान चलाते हैं। 30 साल पहले चुनाव लड़ना शुरू किया था। पहला चुनाव पार्षद का लड़ा था। उसके बाद विधायक, सांसद का चुनाव लड़ा। हर चुनाव में नामांकन भरते हैं, चुनाव चिन्ह केतली मांगते हैं। विधानसभा में भी उन्होंने केतली चुनाव चिन्ह मांगा था, लेकिन केतली नहीं मिलने पर नामांकन वापस ले लिया था। लोकसभा का नामांकन फॉर्म भी सबसे पहले आनंद कुशवाह ने खरीदा था।

इन उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कल्याण कंषाना।

  • करैरा निवासी अर्चना राजपूत राष्ट्रीय समाज पार्टी।
  • -रॉक्सी रोड निवासी दीपक बंसल, ग्राम अकबई बड़ी यशदेव शर्मा व समाधिया कॉलोनी निवासी आनंद कुशवाह (नारायणी) ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

कल होगी नामांकन की जांच

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 अप्रेल को होगी। 22 अप्रेल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी।

कल्याण कंषाना के हाथ में 15.56 लाख रुपए

कल्याण कंषाना ने नामांकन के साथ अपना शपथ पत्र पेश किया है। उनके हाथ में 15 लाख 56 हजार नकद हैं। जबकि पत्नी के हाथ में 4 लाख 10 हजार रुपए नकद हैं। कल्याण के खातों में 50.77 लाख रुपए व पत्नी के खाते में 16.47 लाख रुपए जमा हैं। अचल संपत्ति 5.43 करोड़ की है, जबकि पत्नी के पास अचल संपत्ति 1.73 करोड़ की है। 12 वीं तक पढ़े हैं।

Home / Gwalior / Lok Sabha Elections 2024 : नामांकन भरने पहुंचा ‘चायवाला’, ‘केतली’ चुनाव चिह्न, 30 साल से लड़ रहे हैं चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो