scriptखराब सडक़ों ने कर दिया बीमार, धंधा भी हो गया चौपट | Bad roads made you sick, business also collapsed | Patrika News
ग्वालियर

खराब सडक़ों ने कर दिया बीमार, धंधा भी हो गया चौपट

जर्जर सडक़ों के कारण शहर के लोग बर्बादी की कगार पर

ग्वालियरOct 13, 2019 / 06:34 pm

राजेंद्र ठाकुर

खराब सडक़ों ने कर दिया बीमार, धंधा भी हो गया चौपट

खराब सडक़ों ने कर दिया बीमार, धंधा भी हो गया चौपट

ग्वालियर। खराब सडक़ों ने हमें पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पहले अच्छा खासा धंधा चलता था। लेकिन सडक़ खुदी होने के कारण अब बहुत कम ही लोग आते हैं। कैसे अपना और अपने बच्चों का पेट भरें। पहले भाजपा सरकार थी तब किसी ने नहीं सुनी, फिर कांग्रेस आई। कांग्रेस सरकार से उम्मीद है। देखते हैं, क्या होता है। दीपावली नजदीक आ रही है। घरों की सफाई करते हैं, लेकिन शाम तक फिर घरों में धूल भर जाती है। धूल के कारण सांस की बीमारी हो गई है। दिनभर खांसी आती है। चार महीने पहले आंख बनवाई थी, लेकिन धूल के कारण लैंस खराब हो गए, दोबारा दूसरे डलवाए हैं, लेकिन धूल से फिर इंफेक्शन हो गया है। क्या करें किससे करें फरियाद, कुछ समझ नहीं आता। यह कहना है आदर्श मिल रोड निवासी राधाकृष्ण अग्रवाल का। दरअसल यहां पिचले दस माह से बुरा हाल है। सडक़ खुदी होने के कारण क्षेत्र के लोग नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई निराकरण नहीं निकला तो वे सडक़ों पर आने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं आनंद नगर रोड पर फोटोग्राफी की दुकान चलाने वाले सुनील अग्रवाल का कहना है कि दस साल पहले दुकान खोली थी। उस समय दुकान खूब चली, लगा जिंदगी कट जाएगी, लेकिन सडक़ की हालत खस्ता होने के कारण अब बहुत ही कम ग्राहक आते हैं। दिन मेंं कई बार सफाई करनी पड़ती है, दुकान मेंं धूल भर जाती है। कोई नहीं सुनता।

Home / Gwalior / खराब सडक़ों ने कर दिया बीमार, धंधा भी हो गया चौपट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो