scriptसऊदी की जगह नौकरी के लिए UAE जाना ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय | indians are giving priority to UAE for jobs instead of saudi arabia | Patrika News
खाड़ी देश

सऊदी की जगह नौकरी के लिए UAE जाना ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय

2017 के शुरुआती 6 महीनों में भारतीय ने सऊदी की जगह यूएई को ज्यादा प्राथमिकता दी।

Sep 02, 2017 / 11:31 am

Ashutosh Pathak

saudi
नई दिल्ली। नौकरी के लिए अब ज्यादातर भारतीय सऊदी अरब के जगह संयुक्त अरब अमीरात को प्राथमिकता दे रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के शुरुआती 6 महीनों में भारतीय ने सऊदी की जगह यूएई को ज्यादा प्राथमिकता दी।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून तक 1.84 लाख भारतीय के प्रवासन को मंजूरी मिली है। जिसमें से 74,778 को यूएई और 32,995 भारतीयों को सऊदी के लिए मंजूरी मिली है। वहीं इस लिस्ट में ओमान तीसरे नंबर पर है। ओमान के लिए 30,413 लोगों को मंजूरी मिली है।
बिहार से गए ज्यादा लोग
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून तक बिहार से 35,807 और यूपी से 33,043 लोगों को गल्फ के लिए मंजूरी मिली है। वहीं 2015 में उत्तर प्रदेश इस मामले में नंबर एक पर था। उस दौरान यूपी से 31 प्रतिशत और बिहार से 14 प्रतिशत लोग गए थे।
गौरतलब है कि फारस की खाड़ी से घिरे देशों के समूह को गल्फ कंट्री कहा जाता है। इसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। ज्यादा भारतीय गल्फ देशों में ही नौकरी के लिए जाते हैं, क्योंकि यहां पर लोगों को अच्छे पैसे मिल जाते हैं।

Home / world / Gulf / सऊदी की जगह नौकरी के लिए UAE जाना ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो