scriptडीडीयू के प्रो वाइस चांसलर बने प्रो.हरिशरण | Prof Harisharan appointed DDU new Pro Vice Chancellor | Patrika News
गोरखपुर

डीडीयू के प्रो वाइस चांसलर बने प्रो.हरिशरण

प्रो.एसके दीक्षित की जगह पर हुई प्रो.हरिशरण की नियुक्ति
कुलपति प्रो.वीके सिंह ने की प्रति कुलपति की नियुक्ति
रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं प्रो.हरिशरण

गोरखपुरJul 08, 2019 / 06:51 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Pro Vice chancellor Prof Harisharan

डीडीयू के प्रो वाइस चांसलर बने प्रो.हरिशरण

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नए प्रो वाइस चांसलर (Pro Vice chancellor) के नाम पर मुहर लग गई है। प्रो.हरिशरण गोरखपुर विवि के नए प्रति कुलपति होंगे। वह प्रो.एसके दीक्षित की जगह लेंगे।

यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुस्लिम समाज ने मांगा कांवड़ियों के लिए विश्रामगृह

गोविवि के कुलपति प्रो.वीके सिंह द्वारा सोमवार को प्रो.हरिशरण के नाम की घोषणा की गई।
वरिष्ठ आचार्य प्रो.हरिशरण रक्षा एवं स्त्रातिजिक अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। साइंस फेकल्टी के डीन प्रो.हरिशरण सामुद्रिक रक्षा क्षेत्र के विशिष्ट अध्येता के रूप में प्रतिष्ठित हैं।
प्रो.हरिशरण की पुस्तक ‘हिंद महासागरः चुनौतियां एवं विकल्प’ को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ लेखन पुरस्कार मिल चुका है।
यह भी पढ़ें

CM Janta darbar जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की पीड़ा

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में रक्षा एवं स्त्रातिजिक अध्ययन विभाग (Defence and strategic Studies) में 1983 से शिक्षण कार्य कर रहे प्रो. हरिशरण के पास भौतिकी विभाग के अध्यक्ष का भी वर्तमान में दायित्व है।
सोमवार को प्रो.हरिशरण को प्रति कुलपति का दायित्व मिला। गोरखपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि प्रोफेसर हरिशरण की यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 14 के अंतर्गत दी गयी व्यवस्था के अंतर्गत की गई है। प्रोफेसर हरिशरण को उनकी सेवा निवृत्ति अथवा अग्रिम आदेश होने तक, जो भी पहले हो तक के लिये प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है।

Home / Gorakhpur / डीडीयू के प्रो वाइस चांसलर बने प्रो.हरिशरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो