scriptसात जनवरी से बैंगलुरू Gorkhpur के बीच Direct Flight Service | flight service between Bangalore and Gorakhpur will start 7 January | Patrika News
गोरखपुर

सात जनवरी से बैंगलुरू Gorkhpur के बीच Direct Flight Service

Indigo Flight बेंगलुरु से सुबह 9:40 बजे उड़कर 12:15 बजे गोरखपुर और गोरखपुर से 1:05 बजे उड़कर 3:40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा

गोरखपुरNov 20, 2018 / 12:26 pm

sarveshwari Mishra

Flight service

Flight service

गोरखपुर. Gorkhpur Bangalore के बीच सीधी विमान सेवा 7 जनवरी 2019 से शुरू होने जा रही है। बैंगलुरू के लिए Direct flight service पहली बार शुरू हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी के बाद कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। यह इंडिगो विमान विमान बेंगलुरु से सुबह 9:40 बजे उड़कर 12:15 बजे गोरखपुर और गोरखपुर से 1:05 बजे उड़कर 3:40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा।

इस विमान सेवा के शुरू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी होने की उम्मीद है। गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच इंडिगो की रोजाना विमान सेवा सात जनवरी 2019 से शुरू होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी के बाद कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है।

बता दें कि जहां ट्रेन की यात्रा करके यात्री बैंगलुरू जाने के लिए 50 घंटे की यात्रा करते थे। वहीं अब गोरखपुर से बेंगलुरु की यात्रा महज 2.35 घंटे में पूरी होगी। अभी ट्रेन से बेंगलुरु जाने में 50 घंटे लगते हैं।

इंडिगो के 6E 132 बोईंग विमान में एक साथ 180 यात्री उड़ान भर सकेंगे। बेंगलुरु का शुरुआती किराया 3500 रुपये रखा गया है। ट्रेन से द्वितीय श्रेणी एसी का किराया 3100 रुपये है। किराया कम होने के बाद भी ट्रेन से यात्रा महंगी होगी। क्योंकि 50 घंटे की यात्रा में अगर यात्री चार वक्त खाना खाता है तो 600 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह सेवा शुरू हो जाने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट लखनऊ के बराबर हो जाएगा।
ये है किराया
‘ शुरुआती किराया 3500 रुपये, 2:35 घंटे में होगी बेंगलुरु की यात्रा
‘ एअरपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी के बाद इंडिगो ने शुरू की बुकिंग

Home / Gorakhpur / सात जनवरी से बैंगलुरू Gorkhpur के बीच Direct Flight Service

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो