scriptसरकारी कार्यालय में गरीबों से पैर दबवाने वाले बाबू की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, देखें VIDEO | government employee pushing legs and body in office video viral | Patrika News
गाजीपुर

सरकारी कार्यालय में गरीबों से पैर दबवाने वाले बाबू की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, देखें VIDEO

जिलाधिकारी ने कहा होगी कार्रवाई

गाजीपुरSep 15, 2018 / 02:30 pm

Ashish Shukla

up news

सरकारी कार्यालय में गरीबों से पैर दबवाने वाले बाबू की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, देखें VIDEO

गाजीपुर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी हैं। भगवा वेषधारी सीएम साहब को कोई बाबा तो कोई सन्यासी कह कर पुकारता है। कहा जाता है कि वो सुबह तीन बजे ही जग जाते हैं और दिन भर जनता की सेवा में लगे रहते हैं। लेकिन उनके ही राज में एक आराम तलब बाबू भी है। जिनका नाम है संजय। एक महाभारत में भी संजय थे जिन्हे दिव्य दृष्टि प्राप्त थी। युद्ध-क्षेत्र का समस्त दृश्य महल में ही बैठकर उन्होने देखा था और धृतराष्ट्र को युद्ध का प्रत्येक अंश सुनाया था। और एक योगी राज के संजय हैं जो सरकारी कार्यालय में दिव्य आनंद की प्राप्ति करने में जुटे हैं। सरकारी दफ्तर में लेटकर किसी गरीब से पैर और शरीर की मालिश कराने में मस्त हैं।

जी हां गाजीपुर के जिला पंचायत कार्यालय में तैनात सरकारी बाबू संजय राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। संजय को आरामतलबी की ऐसी आदत है कि कार्यालय में आने के बाद से ही किसी न किसी को बुलाकर पैर दबवानें में जुट जाते हैं। अब नौकरी भी तो जिला पंचायत में राजस्व निरीक्षक की। ऐसे में कोई इनकी बात को इनकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। रोज की अपनी आदत से बेफिक्र संजय कुमार पैर दबवा ही रहे थे कि किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो हजारों लोगों के हाथ लग गई।
सूचना के बाद जिला पंचायत कार्यालय में भी हड़कंप मच गया। पत्रकारों ने इस वीडियो को जिलाधिकारी को दिखाया तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई कि इतनी जिम्मेदार कुर्सी पर बैठा ये शख्स ऐसा कैसे कर सकता है। लेकिन उन्होने सख्ती दिखाते हुए संजय के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लोगों का कहना है कि सरकारी पदों पर बैठे लोग जब इतनी लापरवाही करेंगे तो जनता का दुख कैसे कम होगा।
INPUT BY- ALOK TRIPATHI

Home / Ghazipur / सरकारी कार्यालय में गरीबों से पैर दबवाने वाले बाबू की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, देखें VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो