scriptHuawei Y9 (2019) खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू, 15 जनवरी को है पहली सेल | Huawei Y9 2019 Review | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Huawei Y9 (2019) खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू, 15 जनवरी को है पहली सेल

भारत में Huawei Y9 (2019) को कल भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी पहली सेल का आयोजन Amazon.in पर 15 जनवरी को की गयी है।

नई दिल्लीJan 11, 2019 / 10:02 am

Pratima Tripathi

huawei

Huawei Y9 (2019) खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू, 15 जनवरी को है पहली सेल

नई दिल्ली: भारत में Huawei Y9 (2019) को कल भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी पहली सेल का आयोजन Amazon.in पर 15 जनवरी को की गयी है। कंपनी इसके साथ 2,990 रुपये का Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन भी दे रही है। आज हम Huawei Y9 (2019) के बारे में बात करेंगे कि Huawei Y7 Pro से यह हैंडसेट कैसे बेहतर है और स्मार्टफोन बाजार में यह किसे टक्कर देने वाला है। हालांकि कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस फोन को मिड रेंज में पेश किया है। साथ ही फोन के साथ ब्लूटूथ हेडफोन भी दे रहा है।
Huawei Y9 (2019) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Huawei Y7 Pro में 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही डिस्प्ले पर एक वाटर ड्राप नौच भी मिल रहा है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Huawei Y9 (2019) हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Huawei Y7 Pro को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसके भी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Y9 (2019) में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में दो कैमरा दिया गया है। बैक का पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। Huawei Y7 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
कीमत की बात करें तो Huawei Y9 (2019) को भारत में 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि Huawei Y7 Pro को अभी भारत में पेश नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कीमत वियतनाम में 11,000 रुपये के करीब है।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / Huawei Y9 (2019) खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू, 15 जनवरी को है पहली सेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो