scriptहाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी दबोचे, लूट की दो कार भी हुई बरामद | Three accused of gang robbery on the highway | Patrika News
फिरोजाबाद

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी दबोचे, लूट की दो कार भी हुई बरामद

— सिरसागंज पुलिस ने दबोचा गिरोह, काफी लंबे समय से थी तलाश।

फिरोजाबादSep 13, 2018 / 07:49 pm

अमित शर्मा

Loot

Loot

फिरोजाबाद। हाईवे पर चार पहिया वाहनों की लूट करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को सिरसागंज पुलिस ने दबोच लिया जबकि इनके दो साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की दो कार समेत तमंचा और नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी का पर्चा छींनने पर जमकर फायरिंग, लाठीचार्ज

सिरसागंज पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर नेे पुलिस को सूचना दी कि हाईवे पर चार पहिया वाहनों की लूट करने वाला एक गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में देहुली मोेड पर खड़ा हुआ है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें—

घर में शौचालय न होने पर किशोरी ने उठाया आत्मघाती कदम, सुनकर कांप गई परिवारीजनों की रूह, देखें वीडियो

ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद प्यारे पुत्र मोहम्मद नियाज निवासी ग्राम मनहर थाना अलीनगर जिला दरभंगा(बिहार) हाल निवासी खानपुर शटर वाली गली थाना नैव सराय दिल्ली, मुनेश कुमार पुत्र माताप्रसाद निवासी छौना मानपुर थाना रामपुरा जनपद जालौन, गोविन्द पुत्र सोनपाल निवासी महाराज पुर थाना सोरो जिला कासगंज हाल निवासी मदनगिरी अम्बेड़कर नगर नई दिल्ली हैं। इनके पास से दो चार पहिया गाड़ी इनमें एक ईको और एक अर्टिगा है। इसके अलावा इनके पास से तमंचा, नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपियों में नरेश पुत्र लाल सिंह निवासी छोना मानपुर थाना रामपुरा जिला जालौन और बलवन्त निवासी छोना मानपुर थाना रामपुरा जिला जालौन हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो