scriptकुछ देर हुई बारिश ने कर दिया ये हाल, लोग बोले लगातार दो दिन पड़ गई तो हालात होंगे बेकाबू, देखें वीडियो | Electric pole with sharp rain And the frustration of tree breaks | Patrika News
फिरोजाबाद

कुछ देर हुई बारिश ने कर दिया ये हाल, लोग बोले लगातार दो दिन पड़ गई तो हालात होंगे बेकाबू, देखें वीडियो

— बारिश में टूटा विद्युत पोल, सड़क पर गिरा पेड़, पचोखरा-देवखेड़ा मार्ग पर पेड़ टूटकर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया।

फिरोजाबादMay 13, 2019 / 06:20 pm

arun rawat

barish

barish

फिरोजाबाद। सोमवार को पचोखरा क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से खेत लबालब भर गए। वहीं विद्युत पोल और पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ ही देर की बारिश से क्षेत्र में जन समस्याएं खड़ी हो गईं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई।
पचोखरा—देवखेड़ा मार्ग हुआ बंद
सुबह से ही आसमान में धुंध छाई हुई थी। बादलों की काली घटा ने आसमान को ढ़क रखा था। कुछ समय बाद तेज धूप निकलने से गर्मी हो गई। दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। पचोखरा क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से क्षेत्र के खेत पानी से लबालब हो गए। वहीं तेज हवा के कारण विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर गया।
बंद कराई विद्युत आपूर्ति
ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति बंद कराए जाने की मांग की जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो। कुछ देर बाद एक पेड़ टूटकर पचोखरा-देवखेड़ा मार्ग पर गिर गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। बाइक सवारों को बाइक निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश ने काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया।

Home / Firozabad / कुछ देर हुई बारिश ने कर दिया ये हाल, लोग बोले लगातार दो दिन पड़ गई तो हालात होंगे बेकाबू, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो