scriptदिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा HDFC बैंक का मुनाफा | profit of HDFC Bank increased to 20 percent | Patrika News
कारोबार

दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा HDFC बैंक का मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC) के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 20.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

नई दिल्लीJan 20, 2019 / 11:07 am

Dimple Alawadhi

HDFC Bank

दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा HDFC बैंक का मुनाफा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर – दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC) के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 20.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 5,586 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 4,642 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 26.02 फीसदी बढ़कर 30,811 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह 24,450 करोड़ रुपए थी।


शुद्ध ब्याज आय में हुई 22 फीसदी की वृद्धि

बैंक ने कहा, ’31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में बैंक शुद्ध ब्याज आय में 21.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 12,576.8 करोड़ रुपए रही, जबकि 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में यह 10,314.3 करोड़ रुपए थी।’ इसके साथ ही बैंक ने बताया कि उसकी बैलेंस शीट का आकार 31 दिसंबर 2018 को 11.68 लाख करोड़ रुपए था, जबकि 31 दिसंबर 2017 को यह 9.5 लाख करोड़ रुपए था।


ऋण कारोबार में तेजी का नतीजा

यह वृद्धि ऋण कारोबार में 23.7 फीसदी की तेजी का नतीजा है। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 फीसदी रही। अक्टूबर-दिसंबर 2018 के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी पिछले साल की इसी अ‍वधि के 1.29 फीसदी से बढ़कर 1.38 फीसदी हो गई। हालांकि बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य अवधि के दौरान 0.42 फीसदी रहा। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.44 फीसदी पर था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा HDFC बैंक का मुनाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो