scriptबीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए | IRDA says Insurance companies quickly settle claim of crop damage | Patrika News
कारोबार

बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए

खुंटिया ने यह बात बेंगलुरु में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) पर आयोजित पहले राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में कही है।

नई दिल्लीNov 17, 2018 / 07:24 pm

Manoj Kumar

IRDA

बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए

नई दिल्ली। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया ने सार्वजिनक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से फसलों की क्षति संबंधी किसानों के दावों का जल्द निपटान करने का आग्रह किया। खुंटिया ने कहा कि बीमा कंपनियों को बिना किसी विलंब के किसानों से पूछताछ के लिए कॉल सेंटर बनाना चाहिए और उनके दावों को जल्द निपटाना चाहिए। खुंटिया ने यह बात बेंगलुरु में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) पर आयोजित पहले राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में कही है।
योजना के प्रति किसानों को जागरुक करें बीमा कंपनियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2016 में पीएमएफबीवाई लांच किया था। यह सरकार की ओर से प्रायोजित बीमा योजना है जिसके तहत देशभर में लाखों किसानों को उनकी फसलों की क्षति के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों, प्रदेश सरकारों और बैंकों को इस योजना के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि छोटे व मध्य वर्ग के किसानों को इसका फायदा मिल सके। आईआरडीए प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को संयुक्त रूप से योजना को लागू करना चाहिए और किसानों को मौसम के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना चाहिए।

Home / Business / बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो