scriptUP Police recruitment : 49,568 Constable posts के लिए 27-28 जनवरी को होगी परीक्षा | UP Police recruitment : Written test for constable posts on Jan 27-28 | Patrika News
परीक्षा

UP Police recruitment : 49,568 Constable posts के लिए 27-28 जनवरी को होगी परीक्षा

Uttar Pradesh (UP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 49,568 कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

जयपुरJan 15, 2019 / 05:31 pm

जमील खान

UP Police Constable Recruitment 2018

UP Police recruitment exam

Uttar Pradesh (UP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 49,568 कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इन पदों के लिए पिछले साल UP Police Board अक्टूबर माह में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था।

लिखित परीक्षा के बारे में
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी, 2019 को आयोजित होगी। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उनके लिए परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

UP Police Constable Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 49 हजार 568

कांस्टेबल Citizen Police) : 31 हजार 360

कांस्टेबल (Provincial Armed Constabulary) : 18 हजार 208

UP Police Constable Recruitment 2018 : चयन प्रक्रिया
UP Police 49,568 Constable Recruitment 2018 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रदर्शन/मूल्यांकन के इन आधार पर किया जाएगा :
-दस्तावेज की जांच

-शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) (PET)

-लिखित परीक्षा

-दस्तावेज का सत्यापन

परीक्षा पाठ्यक्रम
भर्ती के लिए होनी वाली परीक्षा में General Knowledge, General Hindi, Quantitative and Mental ability, and Reasoning Ability से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2000 के साथ प्रति माह 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Home / Education News / Exam / UP Police recruitment : 49,568 Constable posts के लिए 27-28 जनवरी को होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो