scriptUP Board date sheet 2019: अगले वर्ष 7 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं | UP 10th, 12th Exam 2019 will start from Feburary 7 | Patrika News
परीक्षा

UP Board date sheet 2019: अगले वर्ष 7 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अगले साल यानि 2019 में होने वाली हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं की तारीखों को ऐलान कर दिया है।

Sep 11, 2018 / 01:24 pm

कमल राजपूत

UP 10th, 12th Exam 2019

अगले वर्ष 7 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

UP Board Date Sheet 2019: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अगले साल यानि 2019 में होने वाली हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं की तारीखों को ऐलान कर दिया है। अगले वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हो जाएंगी। ये एग्जाम्स 16 दिन में पूरा करा लिए जाएंगे। इस बात की जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी।
16 दिन में पूरी हो जाएंगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
डेप्युटी सीएम ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर UP Board Date Sheet 2019 के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा, आज हमने एक महत्वपूर्ण डिसीजन लिया है। लेकिन अभी इसकी घोषणा होना बाकी है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी और ये 16 दिन तक चलेंगी। आपको बता दें पिछली बार की तुलना में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी कम बैठेंगे। 2019 की परीक्षा के लिए 56 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि 2018 में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 66.39 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
हाईस्कूल में 31.56 लाख और इंटरमीडिएट में 24.90 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की लास्ट 20 अगस्त रात 12 बजे तक थी। यूपी बोर्ड से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार हाईस्कूल में 31.56 लाख और इंटरमीडिएट में 24.90 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करवाया है। जबकि पिछले साल हाईस्कूल में 36,56,272 और इंटर में 29,82,996 यानि 6639268 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नकल पर सख्ती और आधार की अनिवार्यता आदि के कारणों की वजह बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है।
UPPSC ने निकाली सिविल जज के 610 पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन
न्यायिक सेवा में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (PCS J) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा की आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से यानि 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

Home / Education News / Exam / UP Board date sheet 2019: अगले वर्ष 7 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो