scriptRRB Group D Exam 2018 आज हुए शुरू, परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान | RRB Group D Exam 2018 starts from today | Patrika News
परीक्षा

RRB Group D Exam 2018 आज हुए शुरू, परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

RRB Group D Exam 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है।

Sep 17, 2018 / 12:56 pm

कमल राजपूत

RRB Group D Exam 2018

RRB Group D Exam 2018 आज हुए शुरू, परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

RRB Group D Exam 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह भर्ती परीक्षा ग्रुप डी के 4762 पदों के लिए ली जा रही है। आपको बता दें आरआरबी पहली बार ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड करवाने जा रहा है। अभ्यर्थियों को CBT पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग का आॅप्शन भी है यानि तीन सवाल गलत होने पर एक नंबर काट लिया जाएगा।

अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे है तो परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।

परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
— परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कॉर्ड को अच्छी तरह चेक कर लें। साथ ही इसे अपना साथ ले जाना न भूलें क्योंकि इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
— परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ में न ले जाएं। क्योंकि ये सामान परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह प्रतिबंधित है।
— एग्जाम सेंटर पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंच जाए तो ताकि वहां आप अपना रोल नंबर, रूम नंबर आदि आसानी से चेक कर सके।
— इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर ऐसा कोई अनैतिक या गलत काम न करें जो कि परीक्षा नियमों के विपरीत हो।
इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा देनी होगी। शारीरिक योग्यता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की इस बार वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी। ऐसे में नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइन नहीं करने पर वेटिंग लिस्ट वालों को मौका दिया जाएगा। आपको बता दें रेलवे में यह प्रक्रिया पहली बार अपनाई जा रही है। अब तक चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइन नहीं करने पर पद खाली रह जाते थे।

Home / Education News / Exam / RRB Group D Exam 2018 आज हुए शुरू, परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो