scriptExam Guide : इन सवालों से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी | Exam Guide : Mock test questionaires for exams | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

Exam Guide : इन सवालों से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस मॉक टेस्ट पेपर की मदद से अपने सामान्य ज्ञान की तैयारियां जांच सकते हैं।

जयपुरMay 12, 2019 / 11:21 am

जमील खान

Exam Guide

Exam Guide

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस मॉक टेस्ट पेपर की मदद से अपने सामान्य ज्ञान की तैयारियां जांच सकते हैं। हालांकि, दिखने में ये सवाल मुश्किल लग सकते हैं, लेकिन इनकी तैयारी करते वक्त आपको ये बेहद आसान लगेंगे।

1. हाल ही किस लेखक को रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 दिया गया है?
(अ) विवेक मोहंती

(ब) राणा दासगुप्ता

(स) सुभाष कश्यप

(द) अरविन्द गोस्वामी

2. वह कम्पनी जिसने हाल ही FC5 आलू उगाने पर बिना मंजूरी लिए इस किस्म के आलू उगाने वाले किसानों पर केस दर्ज कराया है?
(अ) पेप्सिको

(ब) नेस्ले

(स) केएफसी

(द) ब्रिटानिया

3. हाल ही किस बैंक द्वारा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन जारी किये जाने की घोषणा की गई है?
(अ) येस बैंक

(ब) एचडीएफसी

(स) एसबीआई

(द) सेन्ट्रल बैंक

4. हाल ही किस मुस्लिम बहुल देश ने हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है?
(अ) अफगानिस्तान

(ब) यूएई

(स) पाकिस्तान

(द) कुवैत

5. कौन-सा मेव नृत्य है जिसमें स्त्री और पुरुष दोनों भाग लेते हैं?
(अ) लूर नृत्य

(ब) गैर नृत्य

(स) चरी नृत्य

(द) रणबाजा नृत्य

6. सबसे पहले भारत कौन आया?
(अ) मेगस्थनीज

(ब) इब्नबतूता

(स) फाह्मान

(द) मार्को पोलो

7. भागवत धर्र्म के प्रवर्तक थे?
(अ) जनक

(ब) कृष्ण

(स) याज्ञवल्क्य

(द) सूरदास

8. संविधान सभा ने किसे वैधानिक सलाहकार नियुक्त किया था?
(अ) सच्चिदानंद सिन्हा

(ब) बी. आर. अम्बेडकर

(स) बी. एन. राव

(द) जवाहरलाल नेहरू

9. फाउन्टेन ऑफ वेल्थ कहां स्थित है?
(अ) थाईलैंड

(ब) सिंगापुर

(स) लंदन

(द) सऊदी अरब

10. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
(अ) ब्यूटिरम अम्ल

(ब) टार्टरिक अम्ल

(स) ऑक्जैलिक अम्ल

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्तरमाला : 1.ब 2.अ 3.स 4.ब 5.द 6.अ 7.ब 8.स 9.ब 10.स

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / Exam Guide : इन सवालों से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो