scriptइटली में 6.5 तीव्रता का भूकंप, ऐतिहासिक इमारतें कांपी | Earthquake in Italy, historical building felt the jolt | Patrika News
Uncategorized

इटली में 6.5 तीव्रता का भूकंप, ऐतिहासिक इमारतें कांपी

रविवार को इटली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। सेंट्रल इटली में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.5, 6.6 मापी गई है। 

Oct 30, 2016 / 02:31 pm

पवन राणा

Earthquake in italy

Earthquake in italy

रोम। रविवार को इटली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। सेंट्रल इटली में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.5, 6.6 मापी गई है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें कंपन करती देखी गई। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

रोपीयन मेडिटेरियन सीस्मोलोजिकल सेंटर ने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर 6.6 या 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र रोम के उत्तरपूर्व में 132 किलोमीटर की दूरी और पेरूगिया के पूर्व में 67 किलोमीटर की दूरी पर था। इस भूकंप का केंद्र पिछले हफ्ते आए भूकंप के केंद्र के समीप ही था।सैन बिनेडेटो नॉर्सिया अंतरराष्ट्रीय मठ के एक मॉन्क ने बेसिलिका की गिरी हुई इमारत की तस्वीर ट्वीट की है।

अमरीका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र इटली के पेरुजीया के क्षेत्रीय केंद्र से 68 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।
भूकंप के झटके केंद्र से लगभग 150 किलोमीटर से भी अधिक दूर राजधानी रोम में भी महसूस किए गए।

Home / Uncategorized / इटली में 6.5 तीव्रता का भूकंप, ऐतिहासिक इमारतें कांपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो