scriptसपा के गढ़ ‘इटावा’ को सीएम योगी ने 100 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां | CM Yogi adityanath etawah visit latest update | Patrika News
इटावा

सपा के गढ़ ‘इटावा’ को सीएम योगी ने 100 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा को करीब सौ करोड़ से अधिक की सौगात दी है…

इटावाJan 06, 2019 / 07:31 pm

Hariom Dwivedi

CM Yogi adityanath

सपा के गढ़ ‘इटावा’ को सीएम योगी ने 100 से ज्यादा की दी सौगात, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

इटावा. समाजवादी गढ़ कहे जाने वाले इटावा में स्वच्छता सम्मान समारोह में शामिल होने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा को करीब सौ करोड़ से अधिक की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इटावा एक वीआईपी जनपद के रूप में माना जाता रहा है। सरकार ने इटावा की वीआईपी सुविधाएं कहीं भी कम नहीं की हैं। सरकार तो चाहती है कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद वीआईपी जनपद बन जायें, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर जनपद को पूर्णता मिल सके। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन वर्ष में कुल 52100 शौचालय बनवाए गये । अकेले डेढ़ वर्ष में उनकी सरकार ने 104000 शौचालय का निर्माण करा दिया है।
पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इटावा को अधिक लाभ मिल सकता था, तब लाभ नहीं दिया गया, लेकिन हमारी सरकार ने कोई भेदभाव नहीं बरता। हालांकि, कुछ लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके समाज को शासन की योजनाओं से वंचित करने का कार्य किया है। आम नागरिक शासन की योजनाओं का लाभ उठाने पाए, इसमें रुचि नहीं ली गयी। अगर इसमें रुचि ली गई होती तो इटावा प्रधानमंत्री योजना के तहत हर किसी के आवास होता, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विगत वर्ष 7000 परिवारों को आवास मुहैया कराए गए हैं। इस वर्ष 1652 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया गया है इसी प्रकार से इस वर्ष शहरी क्षेत्र में 3000 परिवारो को सर्वे में जोड़ा गया है।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
बम्हनीपुर ग्रामीण पेयजल योजना- जोन-1 व 2 339.32 लाख
सरसईनावर कृपालपुर ग्रामीण पेयजल योजना 223.98 लाख
सैफई में बस डिपो 553.15 लाख
सैफई हवाई पट्टी पर विद्युत उपकेन्द्र 331.70 लाख
33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ताखा 384 लाख
इटावा विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य 2722.25 लाख
भरथना विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य 1436.48 लाख
जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य 4541.66 लाख
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
भरथना विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के कार्य 99.29 लाख
इटावा विधानसभा क्षेत्र में जल निगम के कार्य 1701.15 लाख

यह पात्र योजनाओं से किए गए लाभांवित
योजना पात्रों की संख्या
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 600
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 100
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 100
विभिन्न योजनाओं का ऋण वितरण 100
स्वच्छता प्रहरी को प्रमाण पत्र 4600
स्वयं सहायता समूह को किट वितरण 2500
सफाईकर्मी को प्रमाण पत्र 600
स्वैच्छाग्राही को प्रमाण पत्र 200
सीएलटीएस प्रमाण पत्र 200
ग्राम पंचायत सचिव को प्रमाण पत्र 8
प्रधानाचार्य को प्रमाण पत्र 50
कुल लाभार्थी 9858
देखें वीडियो…

Home / Etawah / सपा के गढ़ ‘इटावा’ को सीएम योगी ने 100 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो