scriptWest Bengal Election Results 2021: बंगाल में इन 4 कारणों से बीजेपी पर भारी पड़ी दीदी | West Bengal Election Results 2021-4 reasons why Bjp lost in Bengal | Patrika News
चुनाव

West Bengal Election Results 2021: बंगाल में इन 4 कारणों से बीजेपी पर भारी पड़ी दीदी

West Bengal Election Results 2021: बीजेपी ने बंगाल चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया था। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने बंगाल में चुनावी सभाएं की। यहां तक की पीएम मोदी ने भी वहां चुनावी सभाएं की।

नई दिल्लीMay 02, 2021 / 09:53 pm

Mahendra Yadav

modi_and_mamata_.png
West Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए गए। यहां ममता बनर्जी बीजेपी पर भारी पड़ी। यहां तीसरी बार टीएमसी की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि बीजेपी ने बंगाल चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया था। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने बंगाल में चुनावी सभाएं की। यहां तक की पीएम मोदी ने भी वहां चुनावी सभाएं की। हालांकि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बंगाल में बीजेपी को लेकर पहले ही भविरू भविष्यवाणी कर दी थी कि बीजेपी 100 सीट भी जीत नहीं पाएंगी और हुआ भी वैसा ही। अब सवाल उठ रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी की हार के मुख्य कारण क्या रहे।
स्थानीय चेहरे की कमी:
विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल में बीजेपी के पिछड़ने का एक कारण स्थानीय नेताओं की कमी भी माना जा रहा है। बीजेपी के पास दिलीप घोष, बाबुल सुप्रियो, मुकुल घोष, जैसे स्थानीय नेता हैं, लेकिन इनमें से कोई भी इतना बड़ा नेता नहीं है जो ममता बनर्जी का मुकाबला कर सके। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष काफी कोशिश लेकिन ममता को हराने में नाकामयाब रहे।
ध्रुवीकरण की रणनीति:
बंगाल के चुनावों में ध्रुवीकरण का मुद्दा रहा। बीजेपी ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए तो ममता ने भी ऐसा ही किया। जहां बीजेपी ने जय श्री राम के नारे पर हुए विवाद को मुद्दा बनाया तो ममता ने भी खुद का गोत्र बताते हुए हरे कृष्णा हरे हरे का नारा दिया और मंच पर चंडी पाठ भी किया। बीजेपी बंगाल में हिंदू वोटरों को अपने पक्ष में करना चाह रही थी लेकिन नतीजे कुछ और ही आए। विशेषज्ञों का मानना है कि शीतलकूची फायरिंग और भाजपा नेताओं के बयानों की वजह ने मुस्लिम वोटर एकजुट हो गए।
यह भी पढ़ें— West bengal election2021:-कोरोना के बीच TMC कार्यकर्ताओं का जश्न, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

mamta_2.png
TMC नेताओं पर भरोसा और अपनो को नाराज:
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं को अपने पक्ष में करने के चक्कर में अपने नेताओं को नाराज कर दिया। बीजेपी ने आखिरी वक्त तक टीएमसी के नेताओं को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश की। कई जगह तो नामांकन वाले दिन भी बीजेपी ने TMC नेताओं को अपने पाले में करने में सफलता हासिल की। बीजेपी ने टीएमसी और दूसरी पार्टी से बीजेपी में आए नेताओं को चुनाव में टिकट भी दिए। ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के कई नेता नाराज भी हुए। टिकट बंटवारे के समय बंगाल भाजपा यूनिट में असंतोष की खबरें भी सामने आई थी।
यह भी पढ़ें— Assembly Election Results 2021: कपिल सिब्ब्ल बोले-कोई भी जीते, कुछ मायने नहीं रखता

मुख्यमंत्री चेहरे का नहीं होना
इस चुनाव में बीजेपी के पास पश्चिम बंगाल के लिए ममता के सामने उनके कद का कोई बड़ा नेता नहीं था। ऐसे में बीजेपी की तरफ से सीएम चेहरा न होना भी उनकी कमजोरी का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। पीएम मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में पार्टी को जिताने के लिए काफी मेहनत की लेकिन बीजेपी के पास ऐसा कोई स्थानीय नेता नहीं था, जिसका कद बंगाल में ममता के बराबर हो। यह भी बीजेपी की हार का एक कारण माना जा रहा है।

Home / Elections / West Bengal Election Results 2021: बंगाल में इन 4 कारणों से बीजेपी पर भारी पड़ी दीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो