scriptस्कूल को गंदा छोडऩे के बाद यूकेजी की छात्रा ने अधिकारियों की आलोचना की | Patrika News
ख़बरें सुनें

स्कूल को गंदा छोडऩे के बाद यूकेजी की छात्रा ने अधिकारियों की आलोचना की

– स्कूल को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया गया

चेन्नईApr 22, 2024 / 07:28 pm

PURUSHOTTAM REDDY


चेन्नई. यहां एक छात्रा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में स्कूल को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जाने के बाद अपने स्कूल में स्मार्ट बोर्ड, प्रयोगशाला उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं के नष्ट होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मतदान कर्मी की आलोचना की। छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्राथमिक राज्य सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने दीवारों को पोस्टरों से खराब करने, बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने और अतिरिक्त भोजन के पैकेट यहां वहां छोडऩे को लेकर अधिकारियों की आलोचना की। छात्रा का कहना है कि चुनाव के दौरान राज्यभर के स्कूलों को हर बार ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

सीसीटीवी कैमरा हटाए गए
शिक्षकों का दावा है कि चुनाव के दौरान बार-बार होने वाले नुकसान रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्कूल के हेड मास्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन कमरों में मतदान नहीं हुआ था, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे हटा दिए गए थे। हालांकि यह समझ में आता है कि कैमरे क्यों हटाए गए। मतदान के बाद उन्हें फिर से स्थापित करने के उपाय किए जाने चाहिए थे। अब हमें इसके लिए धन आवंटित करना होगा और हर संभव नुकसान का समाधान करना होगा।

Chennai School News

Home / News Bulletin / स्कूल को गंदा छोडऩे के बाद यूकेजी की छात्रा ने अधिकारियों की आलोचना की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो