scriptकरें शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेज, एजुकेशन के साथ नौकरी में भी होगी तरक्की | Short term courses help to increase jobs and salary | Patrika News
शिक्षा

करें शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेज, एजुकेशन के साथ नौकरी में भी होगी तरक्की

सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम के अलावा नैनो डिग्री कोर्सेज का चलन काफी बढ़ गया है। ये ऐसे शॉर्ट टर्म प्रोग्राम होते हैं जिसमें स्टूडेंट्स को ऐसी स्किल मिलती है जो कि तकनीकी क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मददगार होती है।

जयपुरNov 11, 2018 / 12:47 pm

सुनील शर्मा

Microsoft,google,Education,admission,Oracle,education news in hindi,career coures,education tips in hindi,online courses,

career coures, education tips in hindi, education news in hindi, education, admission, google, oracle, microsoft, online courses,

सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम के अलावा नैनो डिग्री कोर्सेज का चलन काफी बढ़ गया है। ये ऐसे शॉर्ट टर्म प्रोग्राम होते हैं जिसमें स्टूडेंट्स को ऐसी स्किल मिलती है जो कि तकनीकी क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मददगार होती है। इन कोर्सेज की अवधि 6 से 12 महीनों की होती है। साथ ही इसमें 7-8 प्रोजेक्ट्स के जरिए प्रासंगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टूडेंट्स को हर हफ्ते कम से कम 10 घंटे का समय अध्ययन के लिए देना होता है। यह कोर्सेज ऑनलाइन संचालित होते हैं जिस कारण प्रशिक्षक और छात्र के बीच बेहतर संवाद बन जाता है।
यहां संचालित होते हैं प्रोग्राम
देश-विदेश की कई यूनिवर्सिटी या इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा खासतौर पर गूगल, ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी व अन्य, नैनो डिग्री के तहत एंड्रॉयड डवलपर, फ्रंट एंड वेब डवलपर, टेक एंटरप्रेन्योर और डेटा एनालिस्ट जैसे कई ऑनलाइन कोर्सेज संचालित करते हैं। यह एक तरह का शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसे पूरा कर कई बड़ी कंपनियों में जॉब के अवसर पाए जा सकते हैं।
योग्यता का रखें ध्यान
एकडेमिक क्वालिफिकेशन, अंग्रेजी भाषा में बोलने, पढऩे और लिखने का ज्ञान, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और खुद से कुछ सीखने की लगन होना जरूरी है।

Home / Education News / करें शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेज, एजुकेशन के साथ नौकरी में भी होगी तरक्की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो